Welcome to Barwala Block (Hisar)

उकलाना को तहसील और अग्रोहा को उप-तहसील बनाने की मांग:शिक्षा मंत्री से मिले गोयल; बोले- सिर्फ दो दिन होते हैं सरकारी काम

          

बरवाला में टायर फटने से पलटी कार:4 लोग घायल; फुटपाथ क्रॉस कर दूसरी साइड पहुंची, टक्कर लगते ही ऑल्टो में लगी आग

          

बरवाला में कॉलेज पढ़ने गई छात्रा लापता:मां बोली- कागजात भी लेकर गई साथ, 4 दिन बाद भी नहीं लगा सुराग

          

हिसार में दो बाइकों की टक्कर:दो व्यक्ति गंभीर घायल, बरवाला से जा रहे थे गांव; 5 दिन बाद FIR

          

नारनौंद में कार से 480 बोतल अवैध शराब मिली:पुलिस बोली- ड्राइवर ने गाड़ी साइड में लगाई, अंधेरे का फायदा उठाकर फरार

          

अग्रसेन धर्मशाला में सामाजिक चिकित्सकों ने की बैठक, नोटिफिकेशन जल्द जारी करने की मांग


बरवाला शहर के दौलतपुर चौक पर स्थित अग्रसेन धर्मशाला में सामाजिक चिकित्सक महासंघ हरियाणा की एक बैठक हुई। जिसमें क्षेत्र के काफी संख्या में सामाजिक चिकित्सकों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता ब्लाक प्रधान देसराज व संचालन तारा चंद ने किया। बैठक में सामाजिक चिकित्सक महासंघ से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। सरकार से मांग की गई है कि सरकार द्वारा आरएमपी चिकित्सकों की जो ट्रेनिंग शुरू की जानी है उसको लेकर जल्द नोटिफिकेशन जारी किया जाएं।

 

गांव समैन व नांगली के ग्रामीणों  ने लिए 7 ऐतिहासिक फैसले, मृत्यु भोज व ट्रैक्टर पर गाने बजाने पर रोक

बैठक में सामाजिक चिकित्सक महासंघ का विस्तार करने को लेकर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर सामाजिक चिकित्सक महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुभाष सैनी, डॉ. दर्शन कक्कड़, राम भगत, इंद्र, धर्मबीर रुल्ला, सुरेंद्र जाखड़, सुरेश सैनी, राकेश, विनोद किरोड़ी, रणबीर ज्ञानपुरा, संदीप चमारखेड़ा, लाल सिंह, रामफल बालक, रमेश सिसाय, अनूप सिसाय आदि सामाजिक चिकित्सक महासंघ के सदस्य मौजूद रहे।

 

Spread the love