Welcome to Barwala Block (Hisar)

उकलाना को तहसील और अग्रोहा को उप-तहसील बनाने की मांग:शिक्षा मंत्री से मिले गोयल; बोले- सिर्फ दो दिन होते हैं सरकारी काम

          

बरवाला में टायर फटने से पलटी कार:4 लोग घायल; फुटपाथ क्रॉस कर दूसरी साइड पहुंची, टक्कर लगते ही ऑल्टो में लगी आग

          

बरवाला में कॉलेज पढ़ने गई छात्रा लापता:मां बोली- कागजात भी लेकर गई साथ, 4 दिन बाद भी नहीं लगा सुराग

          

हिसार में दो बाइकों की टक्कर:दो व्यक्ति गंभीर घायल, बरवाला से जा रहे थे गांव; 5 दिन बाद FIR

          

नारनौंद में कार से 480 बोतल अवैध शराब मिली:पुलिस बोली- ड्राइवर ने गाड़ी साइड में लगाई, अंधेरे का फायदा उठाकर फरार

          

अग्रोहा के शीतला माता मंदिर में चोरी:8 किलो की चांदी की मूर्ति चुरा ले गए चोर; ग्रामीणों में रोष

मंदिर में रखी गई माता की मूर्ति, जिसे अब चोर चुराकर ले गए हैं। - Dainik Bhaskar
मंदिर में रखी गई माता की मूर्ति, जिसे अब चोर चुराकर ले गए हैं।

हिसार के अग्रोहा में चोरों ने भगवान को भी नहीं बख्शा। यहां अग्रोहा के गांव लांधडी में चिकनवास रोड पर स्थित माता शीतला के मंदिर में चोरी हो गई। चोर यहां से मंदिर में स्थापित चांदी और दूसरे धातुओं से बनी 8 किलो की माता की मूर्ति चुरा ले गए।

मंदिर की महिला पुजारी पूनम सिंह ने बताया कि शनिवार शाम की आरती और पूजा पाठ के लिए जब वह मंदिर में गई तो देखा माता की मूर्ति गायब थी । जिसको लेकर ग्रामवासियों को एकत्र किया गया। इसके बाद मंदिर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला गया लेकिन कहीं कोई पता नहीं लगा।

चोर शीतला माता के मंदिर को पहले भी दो बार निशाना बना चुके हैं। जहां से दो पीतल की घंटियां और एक छोटी चांदी की मूर्ति चोरी कर ले गए । आए दिन क्षेत्र में चोरी की वारदातों को लेकर ग्रामीणों में रोष है।

Spread the love