Welcome to Barwala Block (Hisar)

उकलाना में 25 सेकेंड में दुकान में चोरी:सीसीटीवी, गल्ले में रखी नगदी लेकर चोर फरार; निजी काम से बाजार गया था दुकानदार

          

हिसार में नशा तस्कर गिरफ्तार:हेरोइन और चिट्टा मिला, कार के डैशबोर्ड में था रखा, आरोपी चरखी दादरी का

          

बरवाला में टीचर पर युवकों ने किया हमला:गंभीर चोट मारकर किया घायल, दुकान पर आया था

          

हिसार में स्ट्रीट लाईट खंभों से हटेंगे अवैध तार-उपकरण:आयुक्त बोले- एक सप्ताह बाद शुरू होगा कार्य; सीएम विंडो पर मिल रहीं शिकायतें

          

उकलाना में स्कूल बस व बाइक की टक्कर:मां-बेटा गंभीर घायल; महिला को काम पर छोड़ने जा रहा था युवक

          

अग्रोहा के शीतला माता मंदिर में चोरी:8 किलो की चांदी की मूर्ति चुरा ले गए चोर; ग्रामीणों में रोष

मंदिर में रखी गई माता की मूर्ति, जिसे अब चोर चुराकर ले गए हैं। - Dainik Bhaskar
मंदिर में रखी गई माता की मूर्ति, जिसे अब चोर चुराकर ले गए हैं।

हिसार के अग्रोहा में चोरों ने भगवान को भी नहीं बख्शा। यहां अग्रोहा के गांव लांधडी में चिकनवास रोड पर स्थित माता शीतला के मंदिर में चोरी हो गई। चोर यहां से मंदिर में स्थापित चांदी और दूसरे धातुओं से बनी 8 किलो की माता की मूर्ति चुरा ले गए।

मंदिर की महिला पुजारी पूनम सिंह ने बताया कि शनिवार शाम की आरती और पूजा पाठ के लिए जब वह मंदिर में गई तो देखा माता की मूर्ति गायब थी । जिसको लेकर ग्रामवासियों को एकत्र किया गया। इसके बाद मंदिर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला गया लेकिन कहीं कोई पता नहीं लगा।

चोर शीतला माता के मंदिर को पहले भी दो बार निशाना बना चुके हैं। जहां से दो पीतल की घंटियां और एक छोटी चांदी की मूर्ति चोरी कर ले गए । आए दिन क्षेत्र में चोरी की वारदातों को लेकर ग्रामीणों में रोष है।

Spread the love

Better when you’re a Member