Welcome to Barwala Block (Hisar)

उकलाना में 25 सेकेंड में दुकान में चोरी:सीसीटीवी, गल्ले में रखी नगदी लेकर चोर फरार; निजी काम से बाजार गया था दुकानदार

          

हिसार में नशा तस्कर गिरफ्तार:हेरोइन और चिट्टा मिला, कार के डैशबोर्ड में था रखा, आरोपी चरखी दादरी का

          

बरवाला में टीचर पर युवकों ने किया हमला:गंभीर चोट मारकर किया घायल, दुकान पर आया था

          

हिसार में स्ट्रीट लाईट खंभों से हटेंगे अवैध तार-उपकरण:आयुक्त बोले- एक सप्ताह बाद शुरू होगा कार्य; सीएम विंडो पर मिल रहीं शिकायतें

          

उकलाना में स्कूल बस व बाइक की टक्कर:मां-बेटा गंभीर घायल; महिला को काम पर छोड़ने जा रहा था युवक

          

अग्रोहा में मारुति मैकेनिक की हादसे में मौत:दिवाली पर मिठाई-फ्रूट लेकर घर जा रहा था; बाइक को अज्ञात वाहन ने ठोका

भागचंद की अग्रोहा चौक पर कार गैरेज है। रात को साफ सफाई कर घर जा रहा था तो अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। - Dainik Bhaskar
भागचंद की अग्रोहा चौक पर कार गैरेज है। रात को साफ सफाई कर घर जा रहा था तो अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।

हिसार में अग्रोहा चौक पर कार मैकेनिक का काम करने वाले गांव फ्रांसी निवासी भागचंद की सड़क हादसे में मौत हो गई। दिवाली पर्व पर मैकेनिक की मौत की सूचना से अग्रोहा के मैकेनिकों में शोक है। दुकानदारों ने कुछ देर अपनी दुकान बंद कर मृतक भागचंद के परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की।

अग्रोहा-आदमपुर रोड़ नहर के पास हादसा

बताया जा रहा है कि भागचंद अपनी मारुति कार गैरेज में साफ-सफाई कर रात को करीब 10 बजे बाइक पर अग्रोहा के पास गांव फ्रांसी में अपने घर लौट रहा था। 2 किलोमीटर चलते ही नहर के पास एक होटल के निकट किसी अज्ञात वाहन ने उसको टक्कर मार दी। ड्राइवर वाहन समेत फरार हो गया।

साइड में खड़ा मिला बाइक

रात को करीब 11 बजे हादसे की सूचना मिलने पर अग्रोहा पुलिसकर्मी जब हादसे स्थल पर पहुंचे तो सड़क के किनारे बाइक खड़ा हुआ मिला। वहीं कुछ ही दूरी पर है भागचंद गंभीर घायल अवस्था में पड़ा मिला। उसे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने जांच पड़ताल कर उसे मृत घोषित कर दिया।

परिवार करता रहा इंतजार

भागचंद के बेटे सुरेश ने रात करीब 9 बजे अपने पापा के पास फोन किया और घर आने के लिए कहा। भागचंद ने दुकान की साफ सफाई कर घर आने के लिए कहा। गैराज से भागचंद करीब 10 बजे घर के लिए मिठाई व सब्जी आदि खरीद कर बाइक पर सवार होकर निकला कि रास्ते में हादसा हो गया। काफी देर हो जाने पर भी जब भागचंद घर नहीं पहुंचा तो बेटे ने फिर से कई बार फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला,और पुलिस से हादसे की सूचना मिली।

बेटे के बयान पर मामला दर्ज

मृतक के बेटे सुरेश के बयान पर अग्रोहा पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर शव परिजनों को सौंप दिया। जिसका गांव फ्रांसी में अंतिम संस्कार कर दिया गया।

Spread the love

Better when you’re a Member