Welcome to Barwala Block (Hisar)

हिसार में युवक से कैश लेकर भागे बदमाश:फोन-पे का स्क्रीनशॉट दिखाकर बोले- मैंने आपके खाते में पैसे भेज दिए, कैश दे दीजिए

          

गांवों को नई उड़ान, पीएम मोदी ने किया Grameen Bharat Mahotsav 2025 का भव्य उद्घाटन

          

उकलाना में दुकानों के बाहर रखा सामान जब्त:दुकानदार को दी चेतावनी; नगरपालिका सचिव बोले- दोबारा अतिक्रमण किया तो सख्त कार्रवाई करेंगे

          

सोनीपत के 2 स्टार खिलाड़ियों काे अर्जुन पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित, परिवार में जश्न का माहौल

          

हिसार में दुकान से कपड़े चोरी :शॉल में 32 सूट छिपाकर ले गई 6 महिलाएं, चेक करने पर मालिक को हुई जानकारी

          

आधा कटा हाथ लेकर अस्पताल पहुंचा युवक, चिकित्सक से बोला-जोड़ दो

हिसार। नागरिक अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में उपचाराधीन घायल।

हिसार। नागरिक अस्पताल में मंगलवार शाम चार बजे एक युवक एंबुलेंस से उतरा। उसने एक हाथ में अपना ही दूसरा कटा हुआ हाथ था। हाथ से खून बह रहा था। युवक कटा हुआ हाथ लेकर आपातकालीन कक्ष में मौजूद चिकित्सक के पास पहुंचा और बोला डॉक्टर साहब, मेरा हाथ जोड़ दो। इस पर चिकित्सक की टीम हरकत में आई और उसका प्राथमिक उपचार कर उसे मेडिकल कॉलेज अग्रोहा रेफर कर दिया। साथ ही रेलवे थाना पुलिस को मामले से अवगत करवा दिया है।

Young man reached hospital with half amputated hand, asked doctor to attach it

जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम को किसी ने एंबुलेंस को फोन कर रायपुर रेलवे ट्रैक के पास युवक का हाथ कटा होने की सूचना दी। सूचना मिलने पर एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंची। वहां पर रेलवे ट्रैक के पास एक युवक अपना कटा हुआ हाथ लिए बैठा था। उसे देख एबुलेंस में मौजूद कर्मचारियों ने युवक को उठाया और अस्पताल पहुंचाया। घायल ने अपना नाम मिर्जापुर निवासी धर्मेंद्र बताया और बेहोश हो गया। कुछ देर बाद मिर्जापुर से कुछ और युवक पहुंचे। उन्होंने बताया कि धर्मेंद्र पीओपी का काम करता है। उसका हाथ कैसे कटा इस बारे में उन्हें जानकारी नहीं है। आपातकालीन कक्ष में चिकित्सकों ने युवक का प्राथमिक उपचार किया और अग्रोहा रेफर कर दिया। बताया जा रहा है युवक का हाथ जुड़ नहीं सका है। रेलवे थाना पुलिस का कहना है कि अभी घायल के बयान दर्ज नहीं हुए हैं। बयान दर्ज होने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।

 

Spread the love