Welcome To Barwala Block (HISAR)

उकलाना के युवक की जगह पेपर देने पहुंचा था हिसार का मुन्ना भाई; PWD में क्लर्क है आरोपी

Share Now

गहन जांच के बाद एग्जाम सेंटर में मिला प्रवेश।

अंबाला सिटी के नारायणगढ़ रोड स्थित एनसीसी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दूसरे कैंडिडेट की जगह एग्जाम देने आए मुन्ना भाई को काबू किया गया है। आरोपी की पहचान आशीष पुत्र अनूप सिंह के रूप में हुई है, जो कि हिसार में PWD एंड BR में क्लर्क पोस्ट पर तैनात है। SDM दर्शन सिंह ने बताया कि आरोपी आशीष कुमार उकलाना निवासी सुनील कुमार पुत्र धनपत कि जगह परीक्षा देने आया था। आशीष कुमार को फिंगरप्रिंट मैच न होने पर पकड़ा गया है। आरोपी सुनील कुमार मौके से फरार हो गया। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है।

    © 2024. All rights reserved.