Welcome to Barwala Block (Hisar)

खाने-पीने के सामान में गंदगी मिलाने पर योगी सरकार सख्त, अब दुकानों पर मालिक-मैनेजर का लिखना होगा नाम

          

1600 आईफोन लूटे फिर ऑनलाइन और चोर बाजार में बेचे:सागर में एपल कंपनी के कंटेनर में लूट के आरोपी हरियाणा में छिपे;200 सेट बरामद

          

हिसार में 2 दिन बाद फिर एक्टिव होगा मानसून:3 दिन से नहीं हुई बारिश; 5 डिग्री तक बढ़ा तापमान, चरखी-दादरी सबसे गर्म

          

12 ट्रेनों में डिब्बों की बढ़ोतरी:लंबी दूरी की रेलगाड़ियों में लगाए गए 14 अतिरिक्त कोच; त्योहार के सीजन को लेकर फैसला

          

भिवानी में महिला 3 बेटियों के साथ गायब:भाई ने पुलिस को सूचना दी; परिवार को अनहोनी का डर

          

कमरे में शराब की बोतल मिलने पर टोका तो मकान मालिक का किरायेदार ने सिर फोड़ा

हिसार| सेक्टर-15 में रहने वाले रि. बैंक कर्मी दलजीत सिंह लांबा का किरायेदार ने सिर फोड़ िदया। लांबा का कसूर इतना था कि उन्होंने कमरे में शराब की बोतल देखकर कमरा खाली करने के लिए कहा था। इस मामले में आरोपी टोहाना वासी अंकित भालोठिया के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। लांबा की शिकायत के अनुसार तीन माह पहले मकान के ऊपर वाला कमरा किराये पर अंकित भालोठिया को दिया था। करीब एक माह पहले उसके कमरे में शराब की बोतल देखी थी। ऐसे में उसे कमरा खाली करने के लिए कहा था।

आरोप है कि इस रंजिश में शुक्रवार की शाम सात बजे अंकित के कमरे में गया था। वहां सफाई नहीं थी। तब उसे टोका था। आरोप है कि उसने कंधे पर हाथ मारकर कहा कि आपको किराया देता हूं। जैसे ही पीछे मुड़ा तो लोहे की वस्तु से सिर पर वार करके घायल कर दिया। जान से मारने की धमकी व अपशब्द बोलकर भाग गया था। शोर सुनकर पत्नी सविता व पड़ोसी आए तो उन्होंने उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया था।

Spread the love