Welcome To Barwala Block (HISAR)

कुलेरी गाँव में बैंक कर्मी की ड्यूटी में बाधा डालने व झगड़ा करने के मामले में दो पकड़े

Share Now

 

कुलेरी के कोऑपरेटिव बैंक कर्मचारी के साथ लड़ाई झगड़ा कर ड्यूटी में बाधा डालने के मामले में दो आरोपियों किरमारा गांव वासी देवेंद्र पुत्र बलवंत और देवेंद्र पुत्र गोरा को गिरफ्तार किया है। मामले के जांच अधिकारी सोहनलाल ने बताया कि गांव किरमारा वासी उपदेश ने शिकायत दी थी कि वह कौशल रोजगार के तहत सेवादार के पद पर कोऑपरेटिव बैंक, कुलेरी काम करता है। वह 13 नवंबर को करीब 10 बजे बैंक के बरामदे में सरकारी कार्य कर रहा था। उसी समय उपरोक्त दोनों आरोपियों ने अनेक साथियों सहित उस पर डंडों से हमला कर उसे चोटें मारी और जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गए।

    © 2024. All rights reserved.