Welcome To Barwala Block (HISAR)

खंड स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता में सरकारी स्कूल के छात्रों की धूम

Share Now

  • प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले बच्चों को सम्मानित किया

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अनाज मंडी में दो दिवसीय खंड स्तरीय प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हो गया। प्रतियोगिता में ब्लॉक के राजकीय स्कूलों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर खंड शिक्षा अधिकारी पीडी वर्मा ने शिरकत की।

प्रवक्ता सुमन सलूजा ने बताया इस तरह की प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों को आगे बढ़ने एवं अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलता है। इस प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विद्यार्थियों का सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में प्रवक्ता सुनीता जाखड़, डीपी कुलबीर, राममेहर, कृष्ण एबीआरसी, बिंदिया व अन्य स्टाफ सदस्य तथा अध्यापक मौजूद रहे।

    © 2024. All rights reserved.