Welcome to Barwala Block (Hisar)

युवा किसान की करंट से मौत:4 साल पहले हुई थी शादी; नहीं हुए थे बच्चे, पिता की भी हो चुकी डेथ

          

जींद में 28 जुलाई को दनौदा चबूतरे पर महापंचायत:उत्तर भारत की 300 खापों को निमंत्रण; लव मैरिज-लिव-इन- रिलेशन पर होगी चर्चा

          

मदनपुरा उकलाना में सरकारी टीचर की तीसरी पत्नी ने जहर निगला:2 पत्नियां छोड़कर जा चुकीं; परिजन बोले- मास्टर ने धमकाया, इसलिए खुदकुशी की

          

फ़िल्मी स्टाइल में डॉक्टर को लुटा , अस्पताल में मरीज बनकर आए बदमाश :

          

हिसार में बस स्टैंड शिफ्टिंग का विरोध:

          

खेदड़ थर्मल प्लांट की दोनों यूनिटों में नो डिमांड के चलते बिजली उत्पादन बंद किया

राजीव गांधी थर्मल पावर प्लांट की 600-600 मेगावाट की दोनों यूनिटों में बिजली की डिमांड नहीं होने के चलते इनमें बिजली उत्पादन बंद कर दिया गया है। बिजली की डिमांड बढ़ने पर यूनिट वन से अगले दिनों में उत्पादन शुरू होगा। वहीं, प्लांट की यूनिट अगले 75 दिनों के लिए बंद कर दी गई है। यूनिट टू की ओवरहॉलिंग का काम होना है।

दोनों यूनिटें बंद करने से पहले इनमें पूरे लोड पर बिजली उत्पादन हो रहा था। बता दें कि थर्मल की एक इकाई से प्रतिदिन करीबन 14 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन होता है। प्लांट के चीफ इंजीनियर एसके मित्तल ने बताया कि थर्मल की दोनों यूनिटों से फिलहाल नो डिमांड के कारण बिजली उत्पादन बंद है। उन्होंने कहा कि अब थर्मल प्रशासन ने प्लांट की यूनिट टू के ओवरहॉलिंग के कार्य को करवाने के लिए इसे अगले 75 दिनों तक बंद करने का निर्णय लिया है।

Spread the love