Welcome to Barwala Block (Hisar)

बरवाला में सड़क हादसे में मिस्त्री की मौत:; दोस्त ने मौके पर तोड़ दिया था दम

          

हांसी के ऐतिहासिक किले की ईंटों व मिट्टी के भरे सैंपल, किस सभ्यता से मेल खाता है चलेगा पता

          

उमरा गाँव में ASI ने सुसाइड किया:सर्विस रिवॉल्वर से खुद के सिर में गोली मारी; डायल 112 पर बतौर इंचार्ज तैनात थे

          

कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने निभाया अपना वादा:बरवाला में अधिकारियों की बैठक ली, बोले- एक बूंद पानी ठहरना नहीं चाहिए

          

खाने-पीने के सामान में गंदगी मिलाने पर योगी सरकार सख्त, अब दुकानों पर मालिक-मैनेजर का लिखना होगा नाम

          

खेदड़ थर्मल प्लांट की दोनों यूनिटों में नो डिमांड के चलते बिजली उत्पादन बंद किया

राजीव गांधी थर्मल पावर प्लांट की 600-600 मेगावाट की दोनों यूनिटों में बिजली की डिमांड नहीं होने के चलते इनमें बिजली उत्पादन बंद कर दिया गया है। बिजली की डिमांड बढ़ने पर यूनिट वन से अगले दिनों में उत्पादन शुरू होगा। वहीं, प्लांट की यूनिट अगले 75 दिनों के लिए बंद कर दी गई है। यूनिट टू की ओवरहॉलिंग का काम होना है।

दोनों यूनिटें बंद करने से पहले इनमें पूरे लोड पर बिजली उत्पादन हो रहा था। बता दें कि थर्मल की एक इकाई से प्रतिदिन करीबन 14 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन होता है। प्लांट के चीफ इंजीनियर एसके मित्तल ने बताया कि थर्मल की दोनों यूनिटों से फिलहाल नो डिमांड के कारण बिजली उत्पादन बंद है। उन्होंने कहा कि अब थर्मल प्रशासन ने प्लांट की यूनिट टू के ओवरहॉलिंग के कार्य को करवाने के लिए इसे अगले 75 दिनों तक बंद करने का निर्णय लिया है।

Spread the love