Welcome to Barwala Block (Hisar)

युवा किसान की करंट से मौत:4 साल पहले हुई थी शादी; नहीं हुए थे बच्चे, पिता की भी हो चुकी डेथ

          

जींद में 28 जुलाई को दनौदा चबूतरे पर महापंचायत:उत्तर भारत की 300 खापों को निमंत्रण; लव मैरिज-लिव-इन- रिलेशन पर होगी चर्चा

          

मदनपुरा उकलाना में सरकारी टीचर की तीसरी पत्नी ने जहर निगला:2 पत्नियां छोड़कर जा चुकीं; परिजन बोले- मास्टर ने धमकाया, इसलिए खुदकुशी की

          

फ़िल्मी स्टाइल में डॉक्टर को लुटा , अस्पताल में मरीज बनकर आए बदमाश :

          

हिसार में बस स्टैंड शिफ्टिंग का विरोध:

          

खेदड़ में आर्य समाज ने प्रतिभावान छात्राओं को किया सम्मानित

गांव खेदड़ के बाबा श्योराम गिरी हाई स्कूल में आर्य समाज खेदड़ के तत्वावधान में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न खेल स्पर्धाओं में परचम लहराने वाले प्रतिभावान खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान छात्रा खिलाड़ी अर्पिता, सुनैना, सोनिया व बिंदिया को आर्य समाज के पदाधिकारियों और स्कूल के स्टाफ ने आर्यावर्त का स्मृति चिह्न व प्रेरणादाई पुस्तकें देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर आर्य समाज के प्रधान अनिल आर्य खेदड़ ने कहा विद्यार्थियों को प्रतिदिन व्यायाम और खेल खेलना चाहिए क्योंकि खेलों और व्यायाम से उनका सर्वांगीण विकास होता है कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन स्कूल के प्रधानाचार्य सुरेंद्र जनागल ने किया। इस अवसर पर आर्य समाज के पदाधिकारी सत्यवान नंबरदार, संदीप सहारण, स्कूल के संचालक नरेश सिहाग, प्रबंधक छाजूराम, अंजू, रिचा, गीता, कविता शर्मा, पूजा शर्मा, ज्योति, अर्चना, सुमन, गीता बेरवाल, सीमा सिहाग, रविंद्र नागल आदि स्कूल स्टाफ के सदस्य उपस्थित रहे।

Spread the love