Welcome to Barwala Block (Hisar)

हिसार में गाड़ी पार्किंग को लेकर झगड़ा:पति-पत्नी से की मारपीट, पुलिस ने 8 लोगों को नामजद कर किया केस

          

हिसार में नवनियुक्त एसपी ने संभाला कार्यभार:बोले- नशे के खिलाफ चलाएंगे जागरूकता अभियान

          

बरवाला में सड़क हादसे में मिस्त्री की मौत:; दोस्त ने मौके पर तोड़ दिया था दम

          

हांसी के ऐतिहासिक किले की ईंटों व मिट्टी के भरे सैंपल, किस सभ्यता से मेल खाता है चलेगा पता

          

उमरा गाँव में ASI ने सुसाइड किया:सर्विस रिवॉल्वर से खुद के सिर में गोली मारी; डायल 112 पर बतौर इंचार्ज तैनात थे

          

गाँव फरीदपुर में ,पत्नी को वापिस ले जाने के लिए लगाया घर के सामने धरना

बरवाला के नजदीकी गाँव फरीदपुर में एक पति ने अपनी पत्नी को वापिस घर लाने  के लिए गली में धरना लगा दिया

एक पति ,अपनी पत्नी को वापस घर लाने  के लिए  ,जहाँ पत्नी किसी अन्य के साथ रह रही है उसी गली में  धरने पर बैठ गया है

बताया जाता है कि गाँव पाबड़ा निवासी  राजेश अपने बच्चो सहित फरीदपुर गाँव में  सरपंच व् प्रशासन से धरने के माध्यम   गुहार लगा रहा है

राजेश का कहना है की एक युवक बेड बनवाने आया था और बातचीत हो जाने के बाद वहा पर बाइक खड़ी करनी शुरू की और फिर कुछ दिन बाद घर आना जाना  शुरू कर दिया

इसके बाद उसने उसकी पत्नी को भगा कर अपने साथ ले गया

राजेश ने बताया की उसने कोर्ट मैरिज की हुई थी और अब फिर उसकी पत्नी बच्चे  सहित चली गयी

राजेश ने इसकी शिकायत पुलिस में दी हुई है और पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है

Spread the love