Welcome to Barwala Block (Hisar)

नारनौंद में कार से 480 बोतल अवैध शराब मिली:पुलिस बोली- ड्राइवर ने गाड़ी साइड में लगाई, अंधेरे का फायदा उठाकर फरार

          

हिसार में महिला के गले से तोड़ी सोने की चेन:पति के साथ गई थी दवाई लेने, डेढ़ तोले की, बाइक सवार बदमाश फरार

          

हिसार में फर्जी पुलिसकर्मियों का सहयोगी गिरफ्तार:पुलिस बोली- पैसे डबल करने के नाम पर करते थे ठगी; 7 पहले हो चुके अरेस्ट

          

कैबिनेट मंत्री गंगवा ने अपने हलके का दौरा किया:लोगों की सुनी समस्याएं; कहा-सोमवार और शनिवार बरवाला रेस्ट हाउस आया करूंगा

          

हिसार में नाली के विवाद में किसान से मारपीट:आरोपियों ने बाइक रोककर की गाली-गलौज, झगड़े के दौरान 1.70 लाख रुपए गायब

          

गाँव बालक में बुजुर्ग को बेटे-बहू ने डंडों से पीटा:भैंस का आधा दूध देने से मना किया तो कर दी पिटाई, शोर मचाने पर भागे

 

 गांव बालक निवासी 76 साल के रामकरण ने पुलिस को बताया कि उसका एक बेटा व एक बेटी है। उसकी पत्नी ओमपति उसके साथ ढाणी में रहती है। बेटा राजेश गांव में बने मकान में रहता है। उसने बताया कि वह एक भैंस अपने खेत में रखता है। भैंस का दूध बेच कर अपना गुजारा करता है। उसके बेटे बहू उससे भैंस का आधा दूध मांगने लगे। उसने दूध देने से मना कर दिया।

दूध देने से मना करने पर की गई बुजुर्ग की पिटाई
रामकरण ने बताया कि वह अपनी ढाणी में भैंस का दूध निकाल रहा था। उसी समय लड़का राजेश व बहू संतोष खेत में बनी ढाणी में आ गए। कहने लगे कि भैंस का आधा दूध हम लेंगे। दूध देने से मना कर दिया तो लड़के राजेश ने पीछे से पकड़ कर नीचे गिरा लिया।

बहू संतोष ने अपने हाथ में लिए हुए डंडे से पिटाई कर डाली। शोर मचाया तो वह दोनों वहां मौके से भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

 

Spread the love