Welcome To Barwala Block (HISAR)

गाँव बालक में बुजुर्ग को बेटे-बहू ने डंडों से पीटा:भैंस का आधा दूध देने से मना किया तो कर दी पिटाई, शोर मचाने पर भागे

Share

 

 गांव बालक निवासी 76 साल के रामकरण ने पुलिस को बताया कि उसका एक बेटा व एक बेटी है। उसकी पत्नी ओमपति उसके साथ ढाणी में रहती है। बेटा राजेश गांव में बने मकान में रहता है। उसने बताया कि वह एक भैंस अपने खेत में रखता है। भैंस का दूध बेच कर अपना गुजारा करता है। उसके बेटे बहू उससे भैंस का आधा दूध मांगने लगे। उसने दूध देने से मना कर दिया।

दूध देने से मना करने पर की गई बुजुर्ग की पिटाई
रामकरण ने बताया कि वह अपनी ढाणी में भैंस का दूध निकाल रहा था। उसी समय लड़का राजेश व बहू संतोष खेत में बनी ढाणी में आ गए। कहने लगे कि भैंस का आधा दूध हम लेंगे। दूध देने से मना कर दिया तो लड़के राजेश ने पीछे से पकड़ कर नीचे गिरा लिया।

बहू संतोष ने अपने हाथ में लिए हुए डंडे से पिटाई कर डाली। शोर मचाया तो वह दोनों वहां मौके से भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

 

Share

    Other posts

    © 2024. All rights reserved.