Welcome to Barwala Block (Hisar)

उकलाना को तहसील और अग्रोहा को उप-तहसील बनाने की मांग:शिक्षा मंत्री से मिले गोयल; बोले- सिर्फ दो दिन होते हैं सरकारी काम

          

बरवाला में टायर फटने से पलटी कार:4 लोग घायल; फुटपाथ क्रॉस कर दूसरी साइड पहुंची, टक्कर लगते ही ऑल्टो में लगी आग

          

बरवाला में कॉलेज पढ़ने गई छात्रा लापता:मां बोली- कागजात भी लेकर गई साथ, 4 दिन बाद भी नहीं लगा सुराग

          

हिसार में दो बाइकों की टक्कर:दो व्यक्ति गंभीर घायल, बरवाला से जा रहे थे गांव; 5 दिन बाद FIR

          

नारनौंद में कार से 480 बोतल अवैध शराब मिली:पुलिस बोली- ड्राइवर ने गाड़ी साइड में लगाई, अंधेरे का फायदा उठाकर फरार

          

गांव थुराना के सरपंच के बेटे का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला, तीन-चार दिन से था लापता

मृतक की पहचान विजय के रूप में हुई है। जो कि गांव थुराना के सरपंच राजेश का बेटा है। शव पर चोट के भी काफी निशान मिले हैं। पुलिस द्वारा मामले में छानबीन की जा रही है और परिजनों के बयान दर्ज किया जा रहे हैं। शव को हांसी के सिविल अस्पताल में लाया गया है।

हांसी के गांव थूराना से पेटवाड़ रोड के साइड में झाड़ियों में थुराना के सरपंच के बेटे का शव गली-सड़ी हालत में मिला है। मिली जानकारी के अनुसार युवक बीते तीन दिनों से लापता था। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस को शव के पास एक मोटरसाइकिल भी बरामद हुआ है। प्राथमिक दृष्टि में पुलिस को लग रहा है कि यह एक सड़क हादसा है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार
मृतक की पहचान विजय के रूप में हुई है। जो कि गांव थुराना के सरपंच राजेश का बेटा है। शव पर चोट के भी काफी निशान मिले हैं। पुलिस द्वारा मामले में छानबीन की जा रही है और परिजनों के बयान दर्ज किया जा रहे हैं। शव को हांसी के सिविल अस्पताल में लाया गया है। जानकारी के अनुसार मृतक बीते तीन-चार दिनों से लापता था। इस संदर्भ में उसके परिजनों ने नारनौद थाना में एक गुमशुदगी का मामला भी दर्ज करवाया था। परिजनों द्वारा अपने स्तर पर काफी ढूंढा गया था। लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। आज सुबह एक व्यक्ति ने खेत में उसका शव पड़ा हुआ देखा और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक की पहचान की।

Spread the love