Welcome to Barwala Block (Hisar)

हिसार में 3 महीने की गर्भवती महिला पर जुल्म:दहेज के लिए घर से निकाला; दूसरी बच्ची छीनी, पुलिसकर्मी दे रहा साथ

          

4 शुभ योग में गणेश चतुर्थी आज:गणपति स्थापना का सबसे अच्छा मुहूर्त सुबह 11.20 से, जानिए गणेश पुराण के अनुसार पूजन विधि

          

कंटेनर ने ट्रक को मारी टक्कर:दोनों वाहनों में आग लगी, मौके पर दमकल वाहन मौजूद, गणपति घाट पर हुआ हादसा

          

रोज खाएंगे एक सेब तो नहीं लगाने पड़ेंगे डॉक्टर के चक्कर, कई समस्याएं हो जाएंगी रफू चक्कर

          

विनेश और पूनिया कांग्रेस में हुए शामिल, विनेश फोगाट ने दी अपनी पहली प्रतिक्रिया

          

चैनत के युवक की बाइक टकराई पशु से,हुई मौत :हांसी मार्केट कमेटी में था अकाउंटेंट ; गांव से अप-डाउन करता था

पशु से बाइक टकराने से हांसी मार्केट कमेटी के अकाउंटेंट कुलदीप की मौत हो गई। - Dainik Bhaskar
पशु से बाइक टकराने से हांसी मार्केट कमेटी के अकाउंटेंट कुलदीप की मौत हो गई।

 हांसी मार्केट कमेटी में कार्य करने वाले 39 वर्षीय सरकारी कर्मचारी की सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतक का नाम कुलदीप है। वह चैनत गांव का रहने वाला था। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।

मिली जानकारी के अनुसार कुलदीप बाइक पर हांसी से गांव चैनत गांव जा रहा था। इसी दौरान NH पर बरवाला पुल से पहले बेसहारा पशु बाइक के आगे आने से बाइक का बैलेंस बिगड़ गया और कुलदीप सड़क पर जा गिरा। कुलदीप की चोट लगने से मौत हो गई। कुलदीप शादीशुदा था। उसका एक लड़का है। कुलदीप अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। कुलदीप हांसी मार्केट कमेटी में अकाउंटेंट के तौर पर काम करता था।

बाइक से प्रतिदिन जाता था गांव
वह बाइक से प्रतिदिन गांव जाता था। शाम के समय बाइक पर अपने गांव जा रहा था। इसी दौरान बरवाला पुल के पास अचानक पशु आने पर बाइक उससे टकरा गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर हिसार के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया।

कुलदीप को लगी अंदरूनी चोट
मिली जानकारी के अनुसार बेसहारा पशु और बाइक की टक्कर में कुलदीप को ज्यादा अंदरूनी चोट लगी, जिसके चलते उसे राहगीरों ने हांसी के नागरिक अस्पताल मे भर्ती करवाया। जहां डॉक्टरों ने उसे हिसार रेफर कर दिया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने धारा 174 के तहत कार्रवाई की है।

Spread the love