Welcome to Barwala Block (Hisar)

आदमपुर में हत्या के मामले में व्यक्ति गिरफ्तार:पुरानी रंजिश में किया था युवक का मर्डर; 2 दिन के पुलिस रिमांड पर

          

बरवाला में चलती ट्रक से 50 बोरी धान चोरी:बदमाशों ने रस्सी काटकर सड़क पर गिराई बोरियां, 2 कार सवारों पर FIR

          

उकलाना में यूरिया के लिए किसानों की लाइन:कृषि अधिकारियों की देख-रेख में बांटना पड़ा खाद; गेहूं-सरसों की सिंचाई के बाद बढ़ी मांग

          

हिसार में वैन और गाड़ी की टक्कर, 2 की मौत:परिजनों ने शव लेने से किया इनकार, पुलिसकर्मी का नहीं लिया मेडिकल

          

उकलाना में 25 सेकेंड में दुकान में चोरी:सीसीटीवी, गल्ले में रखी नगदी लेकर चोर फरार; निजी काम से बाजार गया था दुकानदार

          

चोरी हुए रेलवे ट्रैक के टुकड़े मिले कबाड़ की दुकान पर, 32 टुकड़ों सहित कबाड़ी गिरफ्तार

रेलवे पुलिस ने गुरुवार को बरवाला शहर के दौलतपुर मार्ग पर कबाड़ की एक दुकान पर रेड की। पुलिस को कबाड़ी की दुकान से रेलवे ट्रैक के करीबन 10-12 क्विंटल के 32 पुराने टुकड़े बरामद हुए। पुलिस ने वार्ड एक निवासी बलवान को काबू कर लोहे के टुकड़ों को कब्जे में ले लिया है। वहीं, रेलवे पुलिस ने आरोपी बलवान के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। रेलवे पुलिस की रेड टीम में सब इंस्पेक्टर राजेंद्र प्रसाद, एएसआई अजय पाल सिंह, कांस्टेबल अमित, विजेंद्र व मनजीत आदि शामिल थे। पुलिस आरोपी बलवान को शुक्रवार सुबह अदालत में पेश कर अदालत से आरोपी को रिमांड पर लेने की मांग करेगी।

रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से पूछताछ करेगी कि उसने रेलवे ट्रैक के टुकड़े किससे खरीदे हैं। बता दें कि रेलवे विभाग के जेई ने रेलवे पुलिस को कुछ दिन पहले शिकायत दी थी कि बरवाला व उकलाना के बीच रेलवे लाइन एरिया से पुरानी रेल लाइन के बड़े हिस्सों को चोरी कर लिया गया है। इसके बाद रेलवे पुलिस ने मुखबिर के आधार पर चोरी हुई रेल लाइन के हिस्सों का सुराग लगा लिया व बरवाला में कबाड़ की एक दुकान पर रेड की।

Spread the love

Better when you’re a Member