Welcome To Barwala Block (HISAR)

चोरी हुए रेलवे ट्रैक के टुकड़े मिले कबाड़ की दुकान पर, 32 टुकड़ों सहित कबाड़ी गिरफ्तार

Share Now

रेलवे पुलिस ने गुरुवार को बरवाला शहर के दौलतपुर मार्ग पर कबाड़ की एक दुकान पर रेड की। पुलिस को कबाड़ी की दुकान से रेलवे ट्रैक के करीबन 10-12 क्विंटल के 32 पुराने टुकड़े बरामद हुए। पुलिस ने वार्ड एक निवासी बलवान को काबू कर लोहे के टुकड़ों को कब्जे में ले लिया है। वहीं, रेलवे पुलिस ने आरोपी बलवान के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। रेलवे पुलिस की रेड टीम में सब इंस्पेक्टर राजेंद्र प्रसाद, एएसआई अजय पाल सिंह, कांस्टेबल अमित, विजेंद्र व मनजीत आदि शामिल थे। पुलिस आरोपी बलवान को शुक्रवार सुबह अदालत में पेश कर अदालत से आरोपी को रिमांड पर लेने की मांग करेगी।

रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से पूछताछ करेगी कि उसने रेलवे ट्रैक के टुकड़े किससे खरीदे हैं। बता दें कि रेलवे विभाग के जेई ने रेलवे पुलिस को कुछ दिन पहले शिकायत दी थी कि बरवाला व उकलाना के बीच रेलवे लाइन एरिया से पुरानी रेल लाइन के बड़े हिस्सों को चोरी कर लिया गया है। इसके बाद रेलवे पुलिस ने मुखबिर के आधार पर चोरी हुई रेल लाइन के हिस्सों का सुराग लगा लिया व बरवाला में कबाड़ की एक दुकान पर रेड की।

    © 2024. All rights reserved.