Welcome to Barwala Block (Hisar)

युवा किसान की करंट से मौत:4 साल पहले हुई थी शादी; नहीं हुए थे बच्चे, पिता की भी हो चुकी डेथ

          

जींद में 28 जुलाई को दनौदा चबूतरे पर महापंचायत:उत्तर भारत की 300 खापों को निमंत्रण; लव मैरिज-लिव-इन- रिलेशन पर होगी चर्चा

          

मदनपुरा उकलाना में सरकारी टीचर की तीसरी पत्नी ने जहर निगला:2 पत्नियां छोड़कर जा चुकीं; परिजन बोले- मास्टर ने धमकाया, इसलिए खुदकुशी की

          

फ़िल्मी स्टाइल में डॉक्टर को लुटा , अस्पताल में मरीज बनकर आए बदमाश :

          

हिसार में बस स्टैंड शिफ्टिंग का विरोध:

          

चोर ने 15 मिनट में की लाखों की चोरी, घटना CCTV में कैद

आए दिन चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है जहां हिसार जिले में गणेश मार्किट स्थित मोबाइल की शॉप पर चोर ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। गणेश मार्किट में मोबाइल की शॉप से चोरों ने सैमसंग, आई फोन और वन प्लस के लाखों के फोन चोरी कर लिए। चोरी की सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।

 

चोर ने 15 मिनट में दिया चोरी की वारदात को अंजाम

बताया जा रहा है कि चोर ने 15 मिनट में ही चोरी की घटना को अंजाम दे दिया और फोन चुरा कर ले गए। दुकान मालिक ने कहा कि 26,80,000 की चोरी की गयी है जिसमें एक लाख 80 हजार रूपये कैश भी ले गए। उन्होंने बताया कि मेरी दुकान न. -3 गणेश मार्केट हिसार में है। मैं पिछले 15 सालों से अपनी दुकान चला रहा हूं। उन्होंने बताया कि जब मैं दुकान पर पहुंचा हूं तो मैंने देखा कि दुकान का शटर नीचे से कटा व ऊपर उठा हुआ है। उसके बाद मैंने चोरी की आशंका होने पर उसी समय पुलिस हैल्पलाईन 112 पर कॉल की। उसी समय पुलिस सुरक्षा टीम मौके पर पहुंची व फोरेंसिक टीम ने मौके का मुआयना किया। चोरी सामान से फिंगरप्रिंट भी लिए व गहनता से सारी जांच की। पीड़ित ने बताया कि जब मैंने चोरी हुए सामान की जांच की तो उसमे पाया कि ऐप्पल कंपनी के 53 मोबाईल चोरी हुए है व सैमसंग कंपनी के 4 मोबाईल व वन प्लस कंपनी के 13 मोबाईल चोरी हुए है और नकदी एक लाख 80 हजार के आस पास नकदी चोरी हुई है। वहीं पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर सीसीटीवी अपने कब्जे में लेकर छानबीन शुरु कर दी है।

Spread the love