Welcome to Barwala Block (Hisar)

नारनौंद में कार से 480 बोतल अवैध शराब मिली:पुलिस बोली- ड्राइवर ने गाड़ी साइड में लगाई, अंधेरे का फायदा उठाकर फरार

          

हिसार में महिला के गले से तोड़ी सोने की चेन:पति के साथ गई थी दवाई लेने, डेढ़ तोले की, बाइक सवार बदमाश फरार

          

हिसार में फर्जी पुलिसकर्मियों का सहयोगी गिरफ्तार:पुलिस बोली- पैसे डबल करने के नाम पर करते थे ठगी; 7 पहले हो चुके अरेस्ट

          

कैबिनेट मंत्री गंगवा ने अपने हलके का दौरा किया:लोगों की सुनी समस्याएं; कहा-सोमवार और शनिवार बरवाला रेस्ट हाउस आया करूंगा

          

हिसार में नाली के विवाद में किसान से मारपीट:आरोपियों ने बाइक रोककर की गाली-गलौज, झगड़े के दौरान 1.70 लाख रुपए गायब

          

जनता की उम्मीदों के अनुसार काम कर रही गठबंधन सरकार: जोगी राम बरवाला

 

चौधरी देवीलाल कालेज में बुधवार को बरवाला से जजपा के विधायक जोगीराम सिहाग का जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में जजपा-भाजपा गठबंधन सरकार जनता की उम्मीदों के अनुसार कार्य कर रही है। लोग सरकार की कार्यशैली से खुश हैं। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने चुनावों के समय जो वायदे किये थे, वे उसे शिद्दत से पूरा करने में लगे हुए हैं।

 

उन्होंने कहा कि पिछले चार साल में विकास को लेकर प्रदेश की तस्वीर बदली है। इस अवसर पर जिला टेबल टेनिस ऐसोसिएशन के प्रधान सुमित छाबड़ा, कामन वेल्थ टेबल टेनिस संघ के महासचिव सरदार एमपी सिंह, संघ के सहायक महासचिव दमन शर्मा मौजूद रहे। पत्रकाराें से विधायक जोगीराम सिहाग ने कहा कि राजस्थान में होने जा रहे विधानसभा चुनावों में जननायक जनता पार्टी का प्रदर्शन बहुत शानदार रहेगा।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में पात्रों को रोजगार मिल रहा है और सरकार हर काम पारदर्शिता से कर रही है। पात्रों को उनकी मेहनत का फल मिल रहा है। उन्होंने कहा कि अगले साल विधानसभा व लोकसभा चुनावों में जजपा का बहुत अच्छा प्रदर्शन रहेगा।

Spread the love