Welcome to Barwala Block (Hisar)

हिसार में युवक से कैश लेकर भागे बदमाश:फोन-पे का स्क्रीनशॉट दिखाकर बोले- मैंने आपके खाते में पैसे भेज दिए, कैश दे दीजिए

          

गांवों को नई उड़ान, पीएम मोदी ने किया Grameen Bharat Mahotsav 2025 का भव्य उद्घाटन

          

उकलाना में दुकानों के बाहर रखा सामान जब्त:दुकानदार को दी चेतावनी; नगरपालिका सचिव बोले- दोबारा अतिक्रमण किया तो सख्त कार्रवाई करेंगे

          

सोनीपत के 2 स्टार खिलाड़ियों काे अर्जुन पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित, परिवार में जश्न का माहौल

          

हिसार में दुकान से कपड़े चोरी :शॉल में 32 सूट छिपाकर ले गई 6 महिलाएं, चेक करने पर मालिक को हुई जानकारी

          

जनता की उम्मीदों के अनुसार काम कर रही गठबंधन सरकार: जोगी राम बरवाला

 

चौधरी देवीलाल कालेज में बुधवार को बरवाला से जजपा के विधायक जोगीराम सिहाग का जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में जजपा-भाजपा गठबंधन सरकार जनता की उम्मीदों के अनुसार कार्य कर रही है। लोग सरकार की कार्यशैली से खुश हैं। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने चुनावों के समय जो वायदे किये थे, वे उसे शिद्दत से पूरा करने में लगे हुए हैं।

 

उन्होंने कहा कि पिछले चार साल में विकास को लेकर प्रदेश की तस्वीर बदली है। इस अवसर पर जिला टेबल टेनिस ऐसोसिएशन के प्रधान सुमित छाबड़ा, कामन वेल्थ टेबल टेनिस संघ के महासचिव सरदार एमपी सिंह, संघ के सहायक महासचिव दमन शर्मा मौजूद रहे। पत्रकाराें से विधायक जोगीराम सिहाग ने कहा कि राजस्थान में होने जा रहे विधानसभा चुनावों में जननायक जनता पार्टी का प्रदर्शन बहुत शानदार रहेगा।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में पात्रों को रोजगार मिल रहा है और सरकार हर काम पारदर्शिता से कर रही है। पात्रों को उनकी मेहनत का फल मिल रहा है। उन्होंने कहा कि अगले साल विधानसभा व लोकसभा चुनावों में जजपा का बहुत अच्छा प्रदर्शन रहेगा।

Spread the love