Welcome to Barwala Block (Hisar)

बरवाला में गल्ले से 65 हजार की नकदी चोरी:व्यक्ति सामान लेने के बहाने पहुंचा दुकान, सीसीटीवी से नहीं लगा सुराग

          

हिसार में गाड़ी पार्किंग को लेकर झगड़ा:पति-पत्नी से की मारपीट, पुलिस ने 8 लोगों को नामजद कर किया केस

          

हिसार में नवनियुक्त एसपी ने संभाला कार्यभार:बोले- नशे के खिलाफ चलाएंगे जागरूकता अभियान

          

बरवाला में सड़क हादसे में मिस्त्री की मौत:; दोस्त ने मौके पर तोड़ दिया था दम

          

हांसी के ऐतिहासिक किले की ईंटों व मिट्टी के भरे सैंपल, किस सभ्यता से मेल खाता है चलेगा पता

          

जींद-बरवाला रूट पर चक्कर मिस कर रही प्राइवेट बसें:CM विंडो पर शिकायत के बाद DTO ने मांगा रिकॉर्ड; परमिट रद्द करने की चेतावनी

जींद-बरवाला रूट पर प्राइवेट बस चालकों द्वारा टाइम मिस करने और बीच रास्ते यात्रियों को दूसरी बस में बैठाने की CM विंडो पर शिकायत दी गई है। DTO हिसार ने बस संचालकों से जवाब मांगा है। इसमें हिसार की 2 और जींद की एक बस शामिल है। DTO हिसार ने प्राइवेट बस मालिकों को 12 सितंबर को कार्यालय में उपस्थित नहीं होने पर परमिट रद्द करने की चेतावनी दी है।

24 अगस्त को तहसील नारनौल के गांव हैबतपुर निवासी अनिल कुमार ने CM विंडो पर बरवाला से जींद चलने वाली बसों बारे में शिकायत दी है कि उक्त मार्ग पर चलने वाली बस समय-सारणी अनुसार संचालन नहीं करती और रास्ते में यात्रियों को एक बस से दूसरी बस में बदलते रहते हैं। वहीं 2 बस की जगह एक बस का संचालन करते हैं। बरवाला से जींद मार्ग पर चलने वाली सभी बस मालिकों को कार्यालय में बुलाया गया था, लेकिन कोई बस मालिक कार्यालय में उपस्थित नहीं हुआ।

अधिकारियों को दिखाई सवारी बदलते की वीडियो

इस दौरान अनिल कुमार ने कुछ वीडियो अधिकारियों को दिखाई, जिसमें प्राइवेट बस चालक आपस में सवारियां बदलते दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में बरवाला से जींद मार्ग पर चलने वाले सभी निजी परिवहन समिति के मालिकों को आदेश दिए गए है कि वह पूर्ण रिकॉर्ड लेकर दिनांक 12 सितंबर को कार्यालय में उपस्थित हों, नहीं तो बसों के परमिट निलंबित या रद्द कर दिए जाएंगे।

हरियाणा कर्मचारी महासंघ के प्रेस प्रवक्ता रामनिवास खरक भूरा ने बताया कि सभी प्राइवेट परिवहन समिति की बसें बीच रास्ते सवारियों की अदला बदली करके आम जनता की जान खतरे में डाल विभाग को आर्थिक नुकसान होता है। करोड़ों रुपए की लागत से बस स्टैंड जनता की सुविधा के लिए बनाए गए हैं। प्राइवेट पेमेंट समितियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाए।

Spread the love