Welcome to Barwala Block (Hisar)

बवानी खेड़ा में नकदी समेत कीमती सामान चोरी:घर का तोड़ा ताला, हिसार में नौकरी पर गया हुआ था पीड़ित

          

आज भी एक्टिव रहेगा मानसून:6 जिलों में बारिश के आसार; 24 घंटे 3 जिलों में हुई बारिश, गिरा तापमान

          

बरवाला में शहरी वोटर पर कांग्रेस-भाजपा की नजर:चेयरमैन ज्वाइन कर चुके कांग्रेस; पूर्व चेयरमैन समेत कई पार्षद-पूर्व पार्षद BJP में शामिल

          

हांसी में घर के बाहर से ई-रिक्शा चोरी:नेहरु रोड़ पर छोड़ कर भागे चोर, बैटरी मिली गायब, जांच शुरू

          

सेहतनामा- गहरी थकान के बाद भी क्यों नहीं आती नींद:क्या बॉडी का सर्केडियन रिद्म बिगड़ गया है, कॉफी, मोबाइल और स्ट्रेस भी है कारण

          

जींद में लड़की के अश्लील फोटो किए वायरल:पड़ोस के युवक की करतूत; नाबालिग को बहला फसला कर ले गया था, केस दर्ज

  • प्रतीकात्मक फोटो। - Dainik Bhaskar

हरियाणा के जींद शहर में एक युवक ने अपनी पड़ोस में रहने वाली एक नाबालिग लड़की की आपत्तिजनक फोटो इंस्टाग्राम पर डाल दी। खुलासा होने के बाद पुलिस ने अब युवक के खिलाफ 12 पॉक्सो एक्ट, आईटी एक्ट, जान से मारने की धमकी देने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

महिला थाना पुलिस को दी शिकायत में जींद शहर की एक कॉलोनी निवासी महिला ने बताया कि उनका पड़ोसी दीपक उसकी 16 साल की बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। इसके बाद युवक ने उसकी बेटी साथ अश्लील और आपत्तिजनक फोटो खींचे। अब युवक ने उसकी बेटी को बदनाम करने के लिए उसके फोटो इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिए।

महिला ने बताया कि जब उसकी बेटी के गंदे फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर उन्हें पता चला। इसके बाद उसे बेटी ने भी बताया कि दीपक ने उसे जान से मारने की धमकी देकर यह काम करवाया है। इस पर महिला थाना पुलिस को शिकायत दी गई। महिला थाना पुलिस ने उनकी शिकायत पर दीपक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट, आईटी एक्ट, जान से मारने की धमकी देने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Spread the love