Welcome to Barwala Block (Hisar)

हिसार में गाड़ी पार्किंग को लेकर झगड़ा:पति-पत्नी से की मारपीट, पुलिस ने 8 लोगों को नामजद कर किया केस

          

हिसार में नवनियुक्त एसपी ने संभाला कार्यभार:बोले- नशे के खिलाफ चलाएंगे जागरूकता अभियान

          

बरवाला में सड़क हादसे में मिस्त्री की मौत:; दोस्त ने मौके पर तोड़ दिया था दम

          

हांसी के ऐतिहासिक किले की ईंटों व मिट्टी के भरे सैंपल, किस सभ्यता से मेल खाता है चलेगा पता

          

उमरा गाँव में ASI ने सुसाइड किया:सर्विस रिवॉल्वर से खुद के सिर में गोली मारी; डायल 112 पर बतौर इंचार्ज तैनात थे

          

जींद में स्पा सेंटर पर रेड:6 महिलाओं समेत 8 पकड़े, देह व्यापार की सूचना पर पुलिस ने भेजा फर्जी ग्राहक

पुलिस ने स्पा सेंटर से 6 महिलाओं को पकड़ा है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। - Dainik Bhaskar
पुलिस ने स्पा सेंटर से 6 महिलाओं को पकड़ा है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।

हरियाणा के जींद में सफीदों रोड स्थित गोल्डन स्पा सेंटर पर बुधवार देर शाम को एडीजीपी स्टाफ की स्पेशल टीम ने छापेमारी की। यहां से टीम ने 6 महिलाओं और एक मैनेजर समेत 8 को हिरासत में लिया है। पुलिस हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ कर रही है।

एडीजीपी स्पेशल टीम को सूचना मिली थी कि सफीदों रोड स्थित गोल्डन स्पा सेंटर पर अनैतिक धंधा करवाया जाता है। सूचना के आधार पर रेडिंग टीम का गठन किया गया। जिसका नेतृत्व डीएसपी जितेंद्र ने किया।

पुलिस की टीम सभी लोगों को गाड़ी में बैठाकर थाने ले गई हैं। जहां पर उनसे पूछताछ की जा रही है।
पुलिस की टीम सभी लोगों को गाड़ी में बैठाकर थाने ले गई हैं। जहां पर उनसे पूछताछ की जा रही है।

फर्जी ग्राहक बनाकर भेजा था
टीम द्वारा एक फर्जी ग्राहक बना कर स्पा सेंटर पर भेजा गया। जैसे ही रेट तय हुआ तो फर्जी ग्राहक द्वारा इशारा दिए जाने पर टीम ने स्पा सेंटर पर छापेमारी की। वहां से महिलाओं और मैनेजर को पकड़ लिया।

Spread the love