Welcome To Barwala Block (HISAR)

जीजेयू में अब विद्यार्थी एक साथ कर सकेंगे दो-दो कोर्स

Share Now

 

हिसार जीजेयू में विद्यार्थी अब एक साथ दो-दो कोर्स कर सकेंगे।

यूजीसी की नई गाइडलाइन के मुताबिक एक ही समय रेगुलर व डिस्टेंस की डिग्री कर सकते हैं व साथ जो भी व्यक्ति जॉब कर रहा है, वह जॉब के साथ डिस्टेंस एजुकेशन से डिग्री भी पा सकता है। इस सत्र से स्किल आधारित सर्टिफिकेट और डिप्लोमा पाठ्यक्रम शुरू किए जो छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों में विशेषज्ञता प्राप्त करने का एक सुनहरा अवसर प्रदान करेंगे।

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बताया कि विद्यार्थियों की मांग को देखते हुए दूरस्थ शिक्षा निदेशालय ने सत्र 2023-24 के लिए मुक्त और दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रमों एवं ऑनलाइन कार्यक्रमों के लिए प्रवेश की तिथि को 20 अक्टूबर, 2023 तक बढ़ाने की घोषणा की है। इसके लिए विद्यार्थियों को 500 रुपए विलंब फीस लगेगी। यह उन विद्यार्थियों के लिए वरदान साबित होगा, जो किन्हीं कारणों से वंचित रह गए थे।

    © 2024. All rights reserved.