Welcome to Barwala Block (Hisar)

उकलाना में 25 सेकेंड में दुकान में चोरी:सीसीटीवी, गल्ले में रखी नगदी लेकर चोर फरार; निजी काम से बाजार गया था दुकानदार

          

हिसार में नशा तस्कर गिरफ्तार:हेरोइन और चिट्टा मिला, कार के डैशबोर्ड में था रखा, आरोपी चरखी दादरी का

          

बरवाला में टीचर पर युवकों ने किया हमला:गंभीर चोट मारकर किया घायल, दुकान पर आया था

          

हिसार में स्ट्रीट लाईट खंभों से हटेंगे अवैध तार-उपकरण:आयुक्त बोले- एक सप्ताह बाद शुरू होगा कार्य; सीएम विंडो पर मिल रहीं शिकायतें

          

उकलाना में स्कूल बस व बाइक की टक्कर:मां-बेटा गंभीर घायल; महिला को काम पर छोड़ने जा रहा था युवक

          

जेवरा के सीटीयू बस चालक की हत्या के मामले में पांचवां आरोपी गिरफ्तार

बरवाला

पुलिस ने गांव जेवरा निवासी सीटीयू बस के चालक की हत्या के मामले में पांचवें आरोपी गांव नहला निवासी सुमित उर्फ डब्बू को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को शुक्रवार को अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी सुमित उर्फ डब्बू सीटीयू बस चालक राजेश पर रंजिशन योजना के तहत हमला कर चोटें मारने की वारदात में शामिल था। पुलिस ने मामले के चार आरोपियों विक्रम उर्फ मोटा वासी बिचपड़ी, मनोज उर्फ कालू वाली बालक और जिला फतेहाबाद के गांव नहला निवासी अमित और गुरदीप को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है व आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है।

बता दें कि 7 अगस्त की रात को जब राजेश बालक चौपटा से कार में सवार होकर अपने घर जेवरा जा रहा था तो इस दौरान बाइकों पर सवार 6-7 लड़कों ने उसकी गाड़ी पर हमला करते हुए राजेश पर भी कसोले व डंडों से हमला कर दिया था। पुलिस ने राजेश के भार्इ जेवरा निवासी मनजीत की शिकायत पर केस दर्ज किया था। मनजीत ने बताया था कि उसकी बालक चोपटा पर परचून की दुकान है। 7 अगस्त की रात को जब वह और राजेश दुकान बंद कर घर के लिए निकले थे कि गांव जेवरा की बाबा फूलनाथ गोशाला के पास राजेश की गाड़ी पर दो मोटरसाइकिलों पर सवार 6-7 युवक हमला कर मौके से फरार हो गए थे। हमले में राजेश को गंभीर चोटें आई । राजेश को अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

Spread the love

Better when you’re a Member