Welcome to Barwala Block (Hisar)

हिसार में गाड़ी पार्किंग को लेकर झगड़ा:पति-पत्नी से की मारपीट, पुलिस ने 8 लोगों को नामजद कर किया केस

          

हिसार में नवनियुक्त एसपी ने संभाला कार्यभार:बोले- नशे के खिलाफ चलाएंगे जागरूकता अभियान

          

बरवाला में सड़क हादसे में मिस्त्री की मौत:; दोस्त ने मौके पर तोड़ दिया था दम

          

हांसी के ऐतिहासिक किले की ईंटों व मिट्टी के भरे सैंपल, किस सभ्यता से मेल खाता है चलेगा पता

          

उमरा गाँव में ASI ने सुसाइड किया:सर्विस रिवॉल्वर से खुद के सिर में गोली मारी; डायल 112 पर बतौर इंचार्ज तैनात थे

          

जेवरा गाँव के युवक को बेरहमी से पीटने पर 3 के खिलाफ केस दर्ज

गांव जेवरा के 25 वर्षीय युवक को भाई की गाड़ी खराब होने का बहाना बनाकर उसे बणी में ले जाकर बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। पुलिस ने युवक जसबीर के बयान पर गांव जेवरा निवासी नवीन उर्फ गोलू, मोनू व राजेश के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस को दिए बयान में जसबीर ने कहा है कि वह गांव में दूध की डेरी पर नौकरी करता है। देर शाम वह दूध की डेरी से काम खत्म करके अपने घर जा रहा था। जब वह नवीन उर्फ गोलू के घर सामने पहुंचा तो पीछे से नवीन उर्फ गोलू आया और कहने लगा कि तेरे भाई की गाड़ी खराब हो गई है। गाड़ी को ठीक करवाने के लिए मेरे साथ चल।

जसबीर का कहना है कि नवीन के यह कहने पर वह नवीन उर्फ गोलू के साथ स्कूटी पर बैठ गया और नवीन मुझे गांव के बाहर बणी में ले गया। वहां पर पहले से ही मोनू व राजेश खड़े थे। यहां पहुंचने के बाद तीनों ने उसे बणी मे बैठा लिया और तीनों ने उसके साथ मारपीट करते हुए उसके कपड़े निकलवा जमीन पर लिटा लिया। जमीन पर लिटाने के बाद तीनों ने बारी-बारी लाठियों से पीटा और बोल रहे थे कि आज तुझे जान से मारेंगे। इसके बाद उपरोक्त तीनों उसे स्कूटी पर बैठाकर मेरे घर के आगे फेंककर चले गए। बाद में परिजनों ने पुलिस को सूचना दी व उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया।

Spread the love