Welcome to Barwala Block (Hisar)

नारनौंद में कार से 480 बोतल अवैध शराब मिली:पुलिस बोली- ड्राइवर ने गाड़ी साइड में लगाई, अंधेरे का फायदा उठाकर फरार

          

हिसार में महिला के गले से तोड़ी सोने की चेन:पति के साथ गई थी दवाई लेने, डेढ़ तोले की, बाइक सवार बदमाश फरार

          

हिसार में फर्जी पुलिसकर्मियों का सहयोगी गिरफ्तार:पुलिस बोली- पैसे डबल करने के नाम पर करते थे ठगी; 7 पहले हो चुके अरेस्ट

          

कैबिनेट मंत्री गंगवा ने अपने हलके का दौरा किया:लोगों की सुनी समस्याएं; कहा-सोमवार और शनिवार बरवाला रेस्ट हाउस आया करूंगा

          

हिसार में नाली के विवाद में किसान से मारपीट:आरोपियों ने बाइक रोककर की गाली-गलौज, झगड़े के दौरान 1.70 लाख रुपए गायब

          

टोहाना में स्पा सेंटर पर पुलिस रेड,4 लड़कियां व मैनेजर हिरासत में, देह व्यापार की सूचना पर बोगस ग्राहक भेजकर पकड़ा

फतेहाबाद में टोहाना पुलिस ने आज टोहाना के चंडीगढ़ रोड पर एक स्पा सेंटर पर छापा मारा। वहां से मैनेजर और 4 लड़कियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। रेड से पहले ही स्पा सेंटर का संचालक मौके से फरार हो गया। पकड़े गए सभी लोगों से पूछताछ व पुलिस छानबीन जारी है।

डीएसपी शमशेर सिंह ने बताया कि उन्हें चंडीगढ़ रोड स्थित गोल्डन सपा सेंटर पर वेश्यावृत्ति का धंधा चलने बारे सूचनाएं मिली थीं। इन्हीं सूचनाओं के आधार पर आज बोगस ग्राहक बनाकर यहां भेजा गया था और उसे 500-500 रुपए के दो नोट हस्ताक्षर करके दिए गए थे। बोगस ग्राहक के अंदर जाने के बाद पुलिस टीम द्वारा रेड की गई तो वहां मौजूद मैनेजर से वही दोनों नोट बरामद कर लिए गए।

डीएसपी ने बताया कि सपा सेंटर में चार लड़कियां व मैनेजर को हिरासत में लिया गया है। चारों लड़कियां पंजाब क्षेत्र की हैं, जबकि मैनेजर जींद जिले का रहने वाला है। वहीं सपा सेंटर संचालक काकड़ोद का रहने वाला है, जो रेड से पहले ही वहां से फरार हो गया। उन्होंने बताया कि पुलिस पूछताछ की जा रही है। सभी के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।

Spread the love