Welcome to Barwala Block (Hisar)

आदमपुर में हत्या के मामले में व्यक्ति गिरफ्तार:पुरानी रंजिश में किया था युवक का मर्डर; 2 दिन के पुलिस रिमांड पर

          

बरवाला में चलती ट्रक से 50 बोरी धान चोरी:बदमाशों ने रस्सी काटकर सड़क पर गिराई बोरियां, 2 कार सवारों पर FIR

          

उकलाना में यूरिया के लिए किसानों की लाइन:कृषि अधिकारियों की देख-रेख में बांटना पड़ा खाद; गेहूं-सरसों की सिंचाई के बाद बढ़ी मांग

          

हिसार में वैन और गाड़ी की टक्कर, 2 की मौत:परिजनों ने शव लेने से किया इनकार, पुलिसकर्मी का नहीं लिया मेडिकल

          

उकलाना में 25 सेकेंड में दुकान में चोरी:सीसीटीवी, गल्ले में रखी नगदी लेकर चोर फरार; निजी काम से बाजार गया था दुकानदार

          

टोहाना में स्पा सेंटर पर पुलिस रेड,4 लड़कियां व मैनेजर हिरासत में, देह व्यापार की सूचना पर बोगस ग्राहक भेजकर पकड़ा

फतेहाबाद में टोहाना पुलिस ने आज टोहाना के चंडीगढ़ रोड पर एक स्पा सेंटर पर छापा मारा। वहां से मैनेजर और 4 लड़कियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। रेड से पहले ही स्पा सेंटर का संचालक मौके से फरार हो गया। पकड़े गए सभी लोगों से पूछताछ व पुलिस छानबीन जारी है।

डीएसपी शमशेर सिंह ने बताया कि उन्हें चंडीगढ़ रोड स्थित गोल्डन सपा सेंटर पर वेश्यावृत्ति का धंधा चलने बारे सूचनाएं मिली थीं। इन्हीं सूचनाओं के आधार पर आज बोगस ग्राहक बनाकर यहां भेजा गया था और उसे 500-500 रुपए के दो नोट हस्ताक्षर करके दिए गए थे। बोगस ग्राहक के अंदर जाने के बाद पुलिस टीम द्वारा रेड की गई तो वहां मौजूद मैनेजर से वही दोनों नोट बरामद कर लिए गए।

डीएसपी ने बताया कि सपा सेंटर में चार लड़कियां व मैनेजर को हिरासत में लिया गया है। चारों लड़कियां पंजाब क्षेत्र की हैं, जबकि मैनेजर जींद जिले का रहने वाला है। वहीं सपा सेंटर संचालक काकड़ोद का रहने वाला है, जो रेड से पहले ही वहां से फरार हो गया। उन्होंने बताया कि पुलिस पूछताछ की जा रही है। सभी के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।

Spread the love

Better when you’re a Member