Welcome to Barwala Block (Hisar)

खाने-पीने के सामान में गंदगी मिलाने पर योगी सरकार सख्त, अब दुकानों पर मालिक-मैनेजर का लिखना होगा नाम

          

1600 आईफोन लूटे फिर ऑनलाइन और चोर बाजार में बेचे:सागर में एपल कंपनी के कंटेनर में लूट के आरोपी हरियाणा में छिपे;200 सेट बरामद

          

हिसार में 2 दिन बाद फिर एक्टिव होगा मानसून:3 दिन से नहीं हुई बारिश; 5 डिग्री तक बढ़ा तापमान, चरखी-दादरी सबसे गर्म

          

12 ट्रेनों में डिब्बों की बढ़ोतरी:लंबी दूरी की रेलगाड़ियों में लगाए गए 14 अतिरिक्त कोच; त्योहार के सीजन को लेकर फैसला

          

भिवानी में महिला 3 बेटियों के साथ गायब:भाई ने पुलिस को सूचना दी; परिवार को अनहोनी का डर

          

टोहाना में स्पा सेंटर पर पुलिस रेड,4 लड़कियां व मैनेजर हिरासत में, देह व्यापार की सूचना पर बोगस ग्राहक भेजकर पकड़ा

फतेहाबाद में टोहाना पुलिस ने आज टोहाना के चंडीगढ़ रोड पर एक स्पा सेंटर पर छापा मारा। वहां से मैनेजर और 4 लड़कियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। रेड से पहले ही स्पा सेंटर का संचालक मौके से फरार हो गया। पकड़े गए सभी लोगों से पूछताछ व पुलिस छानबीन जारी है।

डीएसपी शमशेर सिंह ने बताया कि उन्हें चंडीगढ़ रोड स्थित गोल्डन सपा सेंटर पर वेश्यावृत्ति का धंधा चलने बारे सूचनाएं मिली थीं। इन्हीं सूचनाओं के आधार पर आज बोगस ग्राहक बनाकर यहां भेजा गया था और उसे 500-500 रुपए के दो नोट हस्ताक्षर करके दिए गए थे। बोगस ग्राहक के अंदर जाने के बाद पुलिस टीम द्वारा रेड की गई तो वहां मौजूद मैनेजर से वही दोनों नोट बरामद कर लिए गए।

डीएसपी ने बताया कि सपा सेंटर में चार लड़कियां व मैनेजर को हिरासत में लिया गया है। चारों लड़कियां पंजाब क्षेत्र की हैं, जबकि मैनेजर जींद जिले का रहने वाला है। वहीं सपा सेंटर संचालक काकड़ोद का रहने वाला है, जो रेड से पहले ही वहां से फरार हो गया। उन्होंने बताया कि पुलिस पूछताछ की जा रही है। सभी के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।

Spread the love