Welcome to Barwala Block (Hisar)

खाने-पीने के सामान में गंदगी मिलाने पर योगी सरकार सख्त, अब दुकानों पर मालिक-मैनेजर का लिखना होगा नाम

          

1600 आईफोन लूटे फिर ऑनलाइन और चोर बाजार में बेचे:सागर में एपल कंपनी के कंटेनर में लूट के आरोपी हरियाणा में छिपे;200 सेट बरामद

          

हिसार में 2 दिन बाद फिर एक्टिव होगा मानसून:3 दिन से नहीं हुई बारिश; 5 डिग्री तक बढ़ा तापमान, चरखी-दादरी सबसे गर्म

          

12 ट्रेनों में डिब्बों की बढ़ोतरी:लंबी दूरी की रेलगाड़ियों में लगाए गए 14 अतिरिक्त कोच; त्योहार के सीजन को लेकर फैसला

          

भिवानी में महिला 3 बेटियों के साथ गायब:भाई ने पुलिस को सूचना दी; परिवार को अनहोनी का डर

          

थर्मल के बिजली कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

15 सूत्रीय मांग पूरी न होने पर जता रहे विरोध

खेदड़ थर्मल पावर प्लांट में ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन से संबंधित सर्व कर्मचारी संघ ने बिजली निगम के कार्यकारी अभियंता को मुख्यमंत्री के नाम कर्मचारियों की 15 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान कर्मचारियों ने सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया। संगठन के राज्य सचिव कुलबीर सिंह ने कहा कि बिजली निगम मैनेजमेंट और हरियाणा सरकार कर्मचारियों के मांग मुद्दों पर गंभीर नहीं है।

पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने पर भी सरकार अपना कोई रुख स्पष्ट नहीं कर रही। कर्मचारियों की अन्य मांगों में अलग बिजली संशोधन बिल रद्द करने। निजीकरण पर रोक लगाने। सभी प्रकार के वेतन -भत्ते बढ़ाकर लागू करने। कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने। खाली पड़े पदों को पदोन्नति व रेगुलर भर्ती करने। नई पेंशन योजना में मृत्यु होने वाले कर्मचारियों के आश्रितों को मेडिकल सुविधा दिये जाने आदि मांगों का जिक्र किया।

कर्मचारी नेताओं ने कहा कि यदि समय रहते सरकार ने कर्मचारियों के मांग मुद्दों का समाधान नहीं किया तो आने वाले चुनावों में इसका खामियाजा मौजूदा भाजपा-जजपा सरकार को भुगतना पड़ेगा। केंद्रीय कमेटी के सर्कल सचिव संदीप सहारण, यूनिट प्रधान साधु राम, सुखबीर, दिलबाग, शमशेर, अशोक खान, विजयपाल, सुखदेव, सुभाष कतीरा, राजेश,अनिल आर्य, संदीप, प्रमोद, अश्वनी शर्मा, सुरेश, जतिन रहे।

Spread the love