
भारत सकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) के अधीन दिल्ली में स्थित सरकारी अस्पतालों में विभिन्न पैरामेडिकल स्टाफ के खाली पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। केंद्र सरकार के इन अस्पतालों में से एक सफदरजंग अस्पताल द्वारा इस भर्ती प्रक्रिया का आयोजन किया जा रहा है।
दिल्ली पैरामेडिकल स्टाफ भर्ती 2023 नोटिफिकेशन (सं.RECTT-1/3/2023-Recruitment Cell) के अनुसार, सफदरजंग अस्पताल के साथ-साथ जिन अन्य केंद्रीय अस्पतालों के लिए भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जा रही है, उनमें लेडी होर्डिंग मेडिकल कॉलेज, डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल, कलावती सरन बाल अस्पताल और ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र नजफगढ़ शामिल हैं। इन सभी भर्तियों के लिए सिलेक्शन प्रोसेस का आयोजन सफदरजंग अस्पताल द्वारा किया जाना है। उम्मीदवार 26 अक्टूबर तक फीस का भुगतान कर सकेंगे।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
आयु सीमा :
उम्मीदवारों की उम्र 18 से 30 साल तय की गई है। अधिकतम आयु सीमा में एससी, एसटी वर्ग को 5 साल और ओबीसी को 3 साल की छूट मिलेगी। भूतपूर्व सैनिकों और पीडब्ल्यूबीडी को आयु सीमा में सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।
सिलेक्शन प्रोसेस :
फीस :
उम्मीदवारों के लिए 600 रुपए फीस तय की गई है। हालांकि एस/एसटी/दिव्यांग उम्मीदवारों को फीस नहीं देना है।
सैलरी :
एग्जाम पैटर्न :
जरूरी डॉक्यूमेंट्स :
ऐसे करें आवेदन :