Welcome to Barwala Block (Hisar)

बरवाला में सड़क हादसे में मिस्त्री की मौत:; दोस्त ने मौके पर तोड़ दिया था दम

          

हांसी के ऐतिहासिक किले की ईंटों व मिट्टी के भरे सैंपल, किस सभ्यता से मेल खाता है चलेगा पता

          

उमरा गाँव में ASI ने सुसाइड किया:सर्विस रिवॉल्वर से खुद के सिर में गोली मारी; डायल 112 पर बतौर इंचार्ज तैनात थे

          

कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने निभाया अपना वादा:बरवाला में अधिकारियों की बैठक ली, बोले- एक बूंद पानी ठहरना नहीं चाहिए

          

खाने-पीने के सामान में गंदगी मिलाने पर योगी सरकार सख्त, अब दुकानों पर मालिक-मैनेजर का लिखना होगा नाम

          

दीपक से जुड़ी खास बातें:दीपावली की रात लक्ष्मी जी के स्वागत के लिए दीपक क्यों जलाएं

आज दीपावली की रात लक्ष्मी के स्वागत के लिए घर के अंदर और बाहर दीपक जलाए जाएंगे। ध्यान रखें दीपक लगाने से पहले उनकी भी पूजा करनी चाहिए। दीपक की रोशनी से घर में सकारात्मकता और पवित्रता बढ़ती है। माना जाता है कि दीपक से देवी-देवता भी हमारे घर की ओर आकर्षित होते हैं और घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है। दीपों के बिना दीपावली अधूरी रहती है, दीपक जलाते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए, तभी लक्ष्मी पूजा का पूरा फल मिल सकता है। यहां जानिए दीपक से जुड़ी खास बातें और किन जगहों पर दीपक जलाना चाहिए…

दीपक से जुड़ी 5 बातें ध्यान रखें

1. पूजा करते समय घी का दीपक अपने बाएं हाथ की ओर, तेल का दीपक अपने दाएं हाथ की ओर जलाना चाहिए।

2. पूजा के बीच में दीपक बुझना नहीं चाहिए। अगर दीपक बुझ जाए तो भगवान से क्षमा मांगते हुए फिर से जला देना चाहिए।

3. दीपक भगवान की प्रतिमा के ठीक सामने लगाएं। खंडित दीपक जलाना नहीं चाहिए।

4. घी के दीपक के लिए सफेद रुई की बत्ती उपयोग करें। जबकि तेल के दीपक के लिए लाल धागे की बत्ती शुभ रहती है।

5. दीपक जलाते समय इस मंत्र का जप करें- शुभम करोति कल्याणं, आरोग्यं धन संपदाम्, शत्रु बुद्धि विनाशाय, दीपं ज्योति नमोस्तुते।।

Spread the love