Welcome to Barwala Block (Hisar)

युवा किसान की करंट से मौत:4 साल पहले हुई थी शादी; नहीं हुए थे बच्चे, पिता की भी हो चुकी डेथ

          

जींद में 28 जुलाई को दनौदा चबूतरे पर महापंचायत:उत्तर भारत की 300 खापों को निमंत्रण; लव मैरिज-लिव-इन- रिलेशन पर होगी चर्चा

          

मदनपुरा उकलाना में सरकारी टीचर की तीसरी पत्नी ने जहर निगला:2 पत्नियां छोड़कर जा चुकीं; परिजन बोले- मास्टर ने धमकाया, इसलिए खुदकुशी की

          

फ़िल्मी स्टाइल में डॉक्टर को लुटा , अस्पताल में मरीज बनकर आए बदमाश :

          

हिसार में बस स्टैंड शिफ्टिंग का विरोध:

          

दीपक से जुड़ी खास बातें:दीपावली की रात लक्ष्मी जी के स्वागत के लिए दीपक क्यों जलाएं

आज दीपावली की रात लक्ष्मी के स्वागत के लिए घर के अंदर और बाहर दीपक जलाए जाएंगे। ध्यान रखें दीपक लगाने से पहले उनकी भी पूजा करनी चाहिए। दीपक की रोशनी से घर में सकारात्मकता और पवित्रता बढ़ती है। माना जाता है कि दीपक से देवी-देवता भी हमारे घर की ओर आकर्षित होते हैं और घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है। दीपों के बिना दीपावली अधूरी रहती है, दीपक जलाते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए, तभी लक्ष्मी पूजा का पूरा फल मिल सकता है। यहां जानिए दीपक से जुड़ी खास बातें और किन जगहों पर दीपक जलाना चाहिए…

दीपक से जुड़ी 5 बातें ध्यान रखें

1. पूजा करते समय घी का दीपक अपने बाएं हाथ की ओर, तेल का दीपक अपने दाएं हाथ की ओर जलाना चाहिए।

2. पूजा के बीच में दीपक बुझना नहीं चाहिए। अगर दीपक बुझ जाए तो भगवान से क्षमा मांगते हुए फिर से जला देना चाहिए।

3. दीपक भगवान की प्रतिमा के ठीक सामने लगाएं। खंडित दीपक जलाना नहीं चाहिए।

4. घी के दीपक के लिए सफेद रुई की बत्ती उपयोग करें। जबकि तेल के दीपक के लिए लाल धागे की बत्ती शुभ रहती है।

5. दीपक जलाते समय इस मंत्र का जप करें- शुभम करोति कल्याणं, आरोग्यं धन संपदाम्, शत्रु बुद्धि विनाशाय, दीपं ज्योति नमोस्तुते।।

Spread the love