Welcome to Barwala Block (Hisar)

युवा किसान की करंट से मौत:4 साल पहले हुई थी शादी; नहीं हुए थे बच्चे, पिता की भी हो चुकी डेथ

          

जींद में 28 जुलाई को दनौदा चबूतरे पर महापंचायत:उत्तर भारत की 300 खापों को निमंत्रण; लव मैरिज-लिव-इन- रिलेशन पर होगी चर्चा

          

मदनपुरा उकलाना में सरकारी टीचर की तीसरी पत्नी ने जहर निगला:2 पत्नियां छोड़कर जा चुकीं; परिजन बोले- मास्टर ने धमकाया, इसलिए खुदकुशी की

          

फ़िल्मी स्टाइल में डॉक्टर को लुटा , अस्पताल में मरीज बनकर आए बदमाश :

          

हिसार में बस स्टैंड शिफ्टिंग का विरोध:

          

दो गांवों में जलघर के नाले से पानी चोरी पर विभाग मौन

सुलखनी गाँव :- एक तरफ तो ग्रामीण पानी की बूंद-बूंद को तरस रहे हैं, दूसरी तरफ कुछ अज्ञात लोग धान की फसलों को पकाने के लिए जलघरों के मुख्य नाले में सीधा पाइप लगाकर पानी चोरी करने में लगे हुए हैं। इसके बावजूद विभाग मौन बना हुआ है। पहला मामला राणा डिस्ट्रीब्यूटर नहर बाडो पट्टी के पास से सरसौद जलघर को जाने वाले नाले में पाइप डालकर पानी चोरी करने व दूसरा मामला घिराय बालसमंद नहर से सुलखनी जलघर को जाने वाले मुख्य नाले में पाइप डालकर पानी चोरी का मामला सामने आया है।

दोनों ही मामलों में वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। हालांकि पहले मामले सरसौद में पंचायत के लोगों ने संबंधित व्यक्ति को माफी देकर मामले को रफा दफा कर दिया। इसमें जलापूर्ति विभाग के एसडीओ कुलदीप कोहाड़ ने कहा कि पंचायत ने माफी दी होगी लेकिन विभाग अपनी कानूनी प्रक्रिया जरूर करेगा। सरसौद गांव के भयान खाप पंचायत के युवा अध्यक्ष नरेश कुमार ने बताया कि गांव के जलघर को आने वाले मुख्य नाले से पाइप सीधे लगाकर पानी निकाल कर चोरी किया जा रहा था। ग्रामीणों ने पहुंचकर पाइप को कब्जे में लेने से पहले पानी चोरी करते हुए का वीडियो भी बनाया है।

Spread the love