Welcome To Barwala Block (HISAR)

बरवाला के नजदीक दो बाइकों की टक्कर में मेडिकल प्रैक्टिसनर की मौत

Share Now

वाला शहर से दौलतपुर को जाने वाले मार्ग पर नहर के पास दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में बाइक चालक गांव भैणी बादशाहपुर निवासी 51 वर्षीय बारु राम की मौत हो गई। बारु राम पेशे से मेडिकल प्रैक्टिसनर था तथा वह यहां एक निजी अस्पताल में नौकरी करता था। सूचना पर पुलिस पहुंची।

पुलिस ने मृतक के बेटे रवि के ब्यान पर अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार सोमवार देर शाम को बारु राम अपनी ड्यूटी के पश्चात अपने गांव भैणी बादशाहपुर जा रहा था। इस दौरान जब वह नहर के पास पहुंचा तो सामने से आ रही एक बाइक के चालक ने उसे टक्कर मार दी। राहगीरों की सहायता से निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान मौत हो गई।

    © 2024. All rights reserved.