Welcome To Barwala Block (HISAR)

दौलतपुर मार्ग पर डेढ़ साल से नहीं लगीं स्ट्रीट लाइटें, क्षेत्र में पसरा रहता है अंधेरा

Share Now

बरवाला|शहर के दौलतपुर मार्ग का निर्माण कार्य करीबन डेढ़ साल पहले शुरू हुआ था। इस मार्ग को कंक्रीट का बनाया गया व चौड़ार्इ बढ़ाकर इसे दोहरा भी किया गया। इस दौरान निर्माण कार्य के बीच में आ रहे स्ट्रीट लाइटों के पोल हटा दिए गए थे। मार्ग का निर्माण पूरा हुए काफी समय बीत चुका है लेकिन यहां से हटाए गए स्ट्रीट लाइटों के पोल आज तक नहीं लग पाए हैं।

इसके चलते दौलतपुर मार्ग पर करीबन डेढ़ किलोमीटर तक अंधेरा पसरा हुआ है। इस मार्ग पर दौलतपुर चौक से लेकर रविदास कॉलोनी के पास नहर के पुल तक लगे करीबन 100 से अधिक स्ट्रीट लाइटों के पोल दमकल केंद्र के प्रांगण में पड़े हैं और जर्जर हो रहे हैं। क्षेत्र के लोग कई बार नगर पालिका प्रशासन से दौलतपुर मार्ग पर स्ट्रीट लाइटों की व्यवस्था करने की मांग कर चुके हैं लेकिन नपा प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।

    © 2024. All rights reserved.