Welcome to Barwala Block (Hisar)

उकलाना को तहसील और अग्रोहा को उप-तहसील बनाने की मांग:शिक्षा मंत्री से मिले गोयल; बोले- सिर्फ दो दिन होते हैं सरकारी काम

          

बरवाला में टायर फटने से पलटी कार:4 लोग घायल; फुटपाथ क्रॉस कर दूसरी साइड पहुंची, टक्कर लगते ही ऑल्टो में लगी आग

          

बरवाला में कॉलेज पढ़ने गई छात्रा लापता:मां बोली- कागजात भी लेकर गई साथ, 4 दिन बाद भी नहीं लगा सुराग

          

हिसार में दो बाइकों की टक्कर:दो व्यक्ति गंभीर घायल, बरवाला से जा रहे थे गांव; 5 दिन बाद FIR

          

नारनौंद में कार से 480 बोतल अवैध शराब मिली:पुलिस बोली- ड्राइवर ने गाड़ी साइड में लगाई, अंधेरे का फायदा उठाकर फरार

          

नंगथला में दुल्हन को हेलिकॉप्टर से लाएगा दूल्हा:नंगथला गांव के स्कूल में लैंडिंग की परमिशन मांगी; 16 को फतेहाबाद जाएगी बारात

प्रतीकात्मक फोटो। - Dainik Bhaskar
प्रतीकात्मक फोटो।

हिसार में अग्रोहा के नंगथला गांव के सतबीर ने जिला पुलिस प्रशासन से अपने बेटे की शादी में हेलिकॉप्टर के प्रयोग की अनुमति मांगी है। सतबीर ने पुत्रवधू को हेलिकॉप्टर में लाने का अनुमति पत्र अग्रोहा पुलिस के अधिकारियों को भेजा है।

सतबीर का कहना है कि उसकी इच्छा है कि वह अपनी पुत्रवधू को हेलिकॉप्टर में लेकर आए। उसके बेटे विकास की शादी फतेहाबाद के गांव बीघड़ निवासी करनैल सिंह की पुत्री कंचन के साथ 16 दिसम्बर होगी। शादी के बाद विकास और बहू कंचन बीघड़ से नंगथला गांव में हेलिकॉप्टर के माध्यम से आएंगे।

सरकारी स्कूल में उतरेगा हेलिकॉप्टर
सतबीर ने बताया कि हेलिकॉप्टर सुरक्षा एजेंसी द्वारा गांव नंगथला के सीनियर सेकेंडरी स्कूल के खेल मैदान को चिह्नित किया गया है। जहां उसका बेटा विकास अपनी पत्नी कंचन को हेलिकॉप्टर में लेकर उतरेगा। लैंडिंग से पहले हेलिकॉप्टर पूरे गांव में चक्कर लगाएगा और गांव में पुष्प वर्ष की जाएगी।

Spread the love