Welcome to Barwala Block (Hisar)

युवा किसान की करंट से मौत:4 साल पहले हुई थी शादी; नहीं हुए थे बच्चे, पिता की भी हो चुकी डेथ

          

जींद में 28 जुलाई को दनौदा चबूतरे पर महापंचायत:उत्तर भारत की 300 खापों को निमंत्रण; लव मैरिज-लिव-इन- रिलेशन पर होगी चर्चा

          

मदनपुरा उकलाना में सरकारी टीचर की तीसरी पत्नी ने जहर निगला:2 पत्नियां छोड़कर जा चुकीं; परिजन बोले- मास्टर ने धमकाया, इसलिए खुदकुशी की

          

फ़िल्मी स्टाइल में डॉक्टर को लुटा , अस्पताल में मरीज बनकर आए बदमाश :

          

हिसार में बस स्टैंड शिफ्टिंग का विरोध:

          

नगर पालिका की बैठक में उठा अवैध कब्जा करने वालों पर कार्रवाई का मुद्दा

बरवाला नगर पालिका कार्यालय में सोमवार को नगर पालिका चेयरमैन रमेश बैटरीवाला की अध्यक्षता में हाउस की एक बैठक हुई। जिसमें शहर के विभिन्न मुद्दों के अलावा बरवाला नगर पालिका को नगर परिषद का दर्जा दिलवाये जाने को लेकर एक प्रस्ताव पास किया गया।

बैठक में उपस्थित पार्षदों ने शहर में नगर पालिका की जमीन पर हो रहे अवैध कब्जों पर रोक लगाने की मांग उठाई। पार्षदों का कहना था कि क्षेत्र में नगर पालिका की जो भी भूमि पड़ी है। उस पर तारबंदी करवाई जाये, ताकि कोई भी व्यक्ति उस जमीन पर कब्जा ना कर सके

वहीं, हाउस में मौजूद कई पार्षदों ने पिछले दिनों वार्ड 19 में व शहर में अन्य स्थानों पर नगर पालिका की भूमि पर अवैध कब्जा करने के प्रयास करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने की मांग भी की। इस पर नगर पालिका सचिव गौरव शर्मा ने हाउस को आश्वस्त किया कि नगर पालिका द्वारा जल्द ही ठोस कदम उठाए जाएंगे ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति नगर पालिका की भूमि को कब्जाने का प्रयास न करे। बता दें कि की 7 दिसंबर को शहर के वार्ड 19 में नगर पालिका द्वारा नपा की भूमि पर कब्जा करने का प्रयास विफल कर दिया था। बैठक में नपा सचिव गौरव शर्मा, लेखाकार नरेश शर्मा, नगर पालिका चेयरमैन रमेश बैटरी वाला, वाइस चेयरमैन ताराचंद नलवा, पार्षद राजा महता, सुमन नोथावत, संजय वाल्मीकि, रामपाल, सतबीर सैनी, मंजू रानी, पुष्पा मोर्या, मोहनलाल, मीनू शर्मा, राधेश्याम गूंदली, ज्योति बंसल आदि पार्षद मौजूद रहे।

Spread the love