Welcome to Barwala Block (Hisar)

खाने-पीने के सामान में गंदगी मिलाने पर योगी सरकार सख्त, अब दुकानों पर मालिक-मैनेजर का लिखना होगा नाम

          

1600 आईफोन लूटे फिर ऑनलाइन और चोर बाजार में बेचे:सागर में एपल कंपनी के कंटेनर में लूट के आरोपी हरियाणा में छिपे;200 सेट बरामद

          

हिसार में 2 दिन बाद फिर एक्टिव होगा मानसून:3 दिन से नहीं हुई बारिश; 5 डिग्री तक बढ़ा तापमान, चरखी-दादरी सबसे गर्म

          

12 ट्रेनों में डिब्बों की बढ़ोतरी:लंबी दूरी की रेलगाड़ियों में लगाए गए 14 अतिरिक्त कोच; त्योहार के सीजन को लेकर फैसला

          

भिवानी में महिला 3 बेटियों के साथ गायब:भाई ने पुलिस को सूचना दी; परिवार को अनहोनी का डर

          

: नागरिक अस्पताल में मशीनों का खस्ताहाल, ऑपरेशन के लिए भटक रहे मरीज; चिकित्सक बोले- ‘बन गया मछली बाजार’

हिसार के नागरिक अस्पताल (Hisar civil Hospital) की हालत काफी खराब हो चुकी है। यहां ऑपरेशन के लिए मशीने उपलब्ध नहीं हैं और जो मशीनें उपलब्ध हैं उनकी स्थिति कंडम हो चुकी है। इसके साथ ही चिकित्सक भी अस्पताल की इस हालत को कई बार अधिकारियों के सामने बयां कर चुके हैं। इसके बावजूद भी अव्यवस्था में कोई सुधार नहीं आया है।

नागरिक अस्पताल में हड्डियों के और अन्य बीमारियों के ऑपरेशन में काम आने वाली कई मशीनें खराब पड़ी हैं। जिस कारण न तो हड्डियों के ऑपरेशन हो पा रहे हैं, न ही अन्य गंभीर बीमारियों के ऑपरेशन हो पा रहे हैं। दांतों का एक्सरे भी अस्पताल में नहीं हो पा रहा है। इसके अलावा मैमोग्राफी भी नहीं हो पा रही है। हड्डियों के ऑपरेशन में काम आने वाली सीएआरएम मशीन भी खराब हो चुकी है।

खराब मशीनों के कारण मामले में काफी गर्मी

वहीं, इस मामले की सूचना कई बार चिकित्सक भी अधिकारियों को दे चुके हैं। लेकिन अधिकारी कभी बजट की डिमांड भेजने की बात कहते हैं तो कभी जल्द ही मशीनें ठीक करवाने का आश्वासन दे देते हैं। लेकिन मशीनें ठीक नहीं हो पाई हैं। आलम यह है कि अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक भी जिले के मुख्य अस्पताल में ही सुविधाए न मिलने के कारण इस कदर परेशान हो चुके हैं कि अपने-अपने तरीके से अव्यवस्था पर कटाक्ष भी करने लगे हैं। इन दिनों अस्पताल में ऑपरेशन में काम आने वाली मशीनें खराब होने पर यह मामला काफी गरमाया हुआ है

Spread the love