Welcome to Barwala Block (Hisar)

युवा किसान की करंट से मौत:4 साल पहले हुई थी शादी; नहीं हुए थे बच्चे, पिता की भी हो चुकी डेथ

          

जींद में 28 जुलाई को दनौदा चबूतरे पर महापंचायत:उत्तर भारत की 300 खापों को निमंत्रण; लव मैरिज-लिव-इन- रिलेशन पर होगी चर्चा

          

मदनपुरा उकलाना में सरकारी टीचर की तीसरी पत्नी ने जहर निगला:2 पत्नियां छोड़कर जा चुकीं; परिजन बोले- मास्टर ने धमकाया, इसलिए खुदकुशी की

          

फ़िल्मी स्टाइल में डॉक्टर को लुटा , अस्पताल में मरीज बनकर आए बदमाश :

          

हिसार में बस स्टैंड शिफ्टिंग का विरोध:

          

: नागरिक अस्पताल में मशीनों का खस्ताहाल, ऑपरेशन के लिए भटक रहे मरीज; चिकित्सक बोले- ‘बन गया मछली बाजार’

हिसार के नागरिक अस्पताल (Hisar civil Hospital) की हालत काफी खराब हो चुकी है। यहां ऑपरेशन के लिए मशीने उपलब्ध नहीं हैं और जो मशीनें उपलब्ध हैं उनकी स्थिति कंडम हो चुकी है। इसके साथ ही चिकित्सक भी अस्पताल की इस हालत को कई बार अधिकारियों के सामने बयां कर चुके हैं। इसके बावजूद भी अव्यवस्था में कोई सुधार नहीं आया है।

नागरिक अस्पताल में हड्डियों के और अन्य बीमारियों के ऑपरेशन में काम आने वाली कई मशीनें खराब पड़ी हैं। जिस कारण न तो हड्डियों के ऑपरेशन हो पा रहे हैं, न ही अन्य गंभीर बीमारियों के ऑपरेशन हो पा रहे हैं। दांतों का एक्सरे भी अस्पताल में नहीं हो पा रहा है। इसके अलावा मैमोग्राफी भी नहीं हो पा रही है। हड्डियों के ऑपरेशन में काम आने वाली सीएआरएम मशीन भी खराब हो चुकी है।

खराब मशीनों के कारण मामले में काफी गर्मी

वहीं, इस मामले की सूचना कई बार चिकित्सक भी अधिकारियों को दे चुके हैं। लेकिन अधिकारी कभी बजट की डिमांड भेजने की बात कहते हैं तो कभी जल्द ही मशीनें ठीक करवाने का आश्वासन दे देते हैं। लेकिन मशीनें ठीक नहीं हो पाई हैं। आलम यह है कि अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक भी जिले के मुख्य अस्पताल में ही सुविधाए न मिलने के कारण इस कदर परेशान हो चुके हैं कि अपने-अपने तरीके से अव्यवस्था पर कटाक्ष भी करने लगे हैं। इन दिनों अस्पताल में ऑपरेशन में काम आने वाली मशीनें खराब होने पर यह मामला काफी गरमाया हुआ है

Spread the love