Welcome To Barwala Block (HISAR)

नियाना स्कूल में आग लगाने व चोरी करने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

Share Now

 

सुलखनी | सदर थाना पुलिस ने गांव नियाना गर्ल्स सीनियर सेकंडरी स्कूल में आगजनी कर टैबलेट चोरी करने के मामले में दो आरोपियों गांव नियाना निवासी सूरज और आशीष को गिरफ्तार किया है।

एएसआई रविंद्र ने बताया कि उपरोक्त आरोपितों ने स्कूल में आगजनी कर 7 सिम टैबलेट सहित स्कूल के स्टाफ रूम से चोरी कर गांव के श्मशान घाट पर छुपाए थे। पुलिस चोरीशुदा टैबलेट बरामद कर चुकी है।

    © 2024. All rights reserved.