Welcome To Barwala Block (HISAR)

नीरज चोपड़ा ने फैंस का दिल जीता:दौड़कर लड़खड़ाते हुए जमीन पर गिरता नेशनल फ्लैग पकड़ा; लोग बोले- गोल्ड से ज्यादा तिरंगा प्यारा

Share

चीन में चल रही एशियन गेम्स 2023 में पानीपत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो में गोल्ड जीतने के बाद अब सबका दिल भी जीत लिया है।

दरअसल, जीत के बाद नीरज चोपड़ा ने फोटो सेशन के लिए दर्शकों से तिरंगा मांगा। कुछ देर किसी ने नहीं दिया तो वे सिल्वर मेडल जीतने वाले जेना किशोर के साथ कुछ आगे चले गए।

इसी बीच भीड़ से किसी ने उनकी तरफ तिरंगा उछाल दिया। नीरज चोपड़ा ने इसे मुड़कर देख लिया। वे लड़खड़ाते हुए भागकर आए और तिरंगे को जमीं पर गिरने से पहले ही कैच कर लिया।

नीरज की ये वीडियो अब खूब शेयर हो रही है। फैंस अपने-अपने अंदाज में उनकी तारीफ कर रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर लिख रहे हैं कि नीरज को गोल्ड से ज्यादा तिरंगा पसंद है।

Share

    Other posts

    © 2024. All rights reserved.