Welcome to Barwala Block (Hisar)

युवा किसान की करंट से मौत:4 साल पहले हुई थी शादी; नहीं हुए थे बच्चे, पिता की भी हो चुकी डेथ

          

जींद में 28 जुलाई को दनौदा चबूतरे पर महापंचायत:उत्तर भारत की 300 खापों को निमंत्रण; लव मैरिज-लिव-इन- रिलेशन पर होगी चर्चा

          

मदनपुरा उकलाना में सरकारी टीचर की तीसरी पत्नी ने जहर निगला:2 पत्नियां छोड़कर जा चुकीं; परिजन बोले- मास्टर ने धमकाया, इसलिए खुदकुशी की

          

फ़िल्मी स्टाइल में डॉक्टर को लुटा , अस्पताल में मरीज बनकर आए बदमाश :

          

हिसार में बस स्टैंड शिफ्टिंग का विरोध:

          

पाकिस्तान Vs श्रीलंका मैच:समरविक्रमा का छठा अर्धशतक, मेंडिस के बाद असलंका आउट; स्कोर 250 पार

वर्ल्ड कप-2023 में मंगलवार को दूसरा मुकाबला पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया।

टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 36 ओवर में 4 विकेट पर 255 रन बना लिए हैं। सदीरा समरविक्रमा और धनंजय डी सिल्वा क्रीज पर हैं। समरविक्रमा फिफ्टी पूरी कर चुके हैं।

चरिथ असलंका एक रन बनाकर आउट हुए। उन्हें हसन अली ने विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान के हाथों कैच कराया। यह हसन का तीसरा विकेट है। उन्होंने कुसल मेंडिस (122 रन) और कुसल परेरा (0 रन) के विकेट लिए।

पथुम निसांका (51 रन) को शादाब खान ने अब्दुल्लाह शफीक के हाथों कैच कराया।

देखें श्रीलंका-पाकिस्तान मैच का स्कोरकार्ड

मेंडिस की तीसरी सेंचुरी
कुसल मेंडिस ने वनडे करियर की तीसरी सेंचुरी पूरी की। उन्होंने सिक्स जमाकर शतक पूरा किया। मेंडिस ने 65 बॉल पर सेंचुरी जमाई। उन्होंने 77 बॉल पर 158.44 के स्ट्राइक रेट से 122 रन बनाए। उनकी पारी में 14 चौके और 6 छक्के शामिल रहे।

निसांका का 57 बॉल पर अर्धशतक
ओपनर पथुम निसांका ने वनडे करियर का 10वीं फिफ्टी जमाई। उन्होंने 57 बॉल पर अर्धशतक पूरा किया। निसांका 61 बॉल पर 83.61 के स्ट्राइक रेट से 51 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें शादाब खान ने शफीक के हाथों कैच कराया।

निसांका-मेंडिस ने श्रीलंका को संभाला
5 रन पर कुसल परेरा का विकेट गिरने के बाद निसांका-मेंडिस ने अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को संभाला। दोनों अब तक 95 बॉल पर 102 रन की पार्टनरशिप की।

पावरप्ले- श्रीलंका की मिलीजुली शुरुआत
टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने मिलीजुली शुरुआत की। टीम ने 10 ओवर में एक विकेट खोकर 58 रन बनाए।

ऐसे गिरा श्रीलंका का पहला विकेट

  • पहला: कुसल परेरा- 0 रन: दूसरे ओवर की चौथी बॉल पर हसन अली ने विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान के हाथों कैच कराया।
  • दूसरा: पथुम निसांका- 51 रन: 18वें ओवर की दूसरी बॉल पर शादाब खान ने अब्दुल्लाह शफीक के हाथों कैच कराया।
  • तीसरा: कुसल मेंडिस- 122 रन: 29वें ओवर की 5वीं बॉल पर हसल अली ने इमाम-उल-हक के हाथों कैच कराया।
  • चौथा: चरिथ असलंका- 1 रन: 31वें ओवर की पहली बॉल पर हसन अली ने विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान के हाथों कैच कराया।

श्रीलंका-पाकिस्तान टीम के फोटो

अपने पहले स्पेल में शाहीन शाह अफरीदी खाली हाथ रहे हैं।
अपने पहले स्पेल में शाहीन शाह अफरीदी खाली हाथ रहे हैं।
श्रीलंकाई कप्तान दसुन शनाका ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया।
श्रीलंकाई कप्तान दसुन शनाका ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया।
राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का विकेट बैटिंग फ्रेंडली माना जाता है। उम्मीद है कि पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मैच हाई स्कोरिंग रहेगा।
राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का विकेट बैटिंग फ्रेंडली माना जाता है। उम्मीद है कि पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मैच हाई स्कोरिंग रहेगा।

दोनों टीमों की प्लेइंग XI

श्रीलंका : दसुन शनाका (कप्तान), कुसल परेरा, पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, दुनिथ वेल्लालागे, मथीश पथिराना, दिलशान मदुशंका और महीश तीक्षणा।

पाकिस्तान : बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्लाह शफीक, इमाम-उल-हक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ।

Spread the love