Welcome to Barwala Block (Hisar)

युवा किसान की करंट से मौत:4 साल पहले हुई थी शादी; नहीं हुए थे बच्चे, पिता की भी हो चुकी डेथ

          

जींद में 28 जुलाई को दनौदा चबूतरे पर महापंचायत:उत्तर भारत की 300 खापों को निमंत्रण; लव मैरिज-लिव-इन- रिलेशन पर होगी चर्चा

          

मदनपुरा उकलाना में सरकारी टीचर की तीसरी पत्नी ने जहर निगला:2 पत्नियां छोड़कर जा चुकीं; परिजन बोले- मास्टर ने धमकाया, इसलिए खुदकुशी की

          

फ़िल्मी स्टाइल में डॉक्टर को लुटा , अस्पताल में मरीज बनकर आए बदमाश :

          

हिसार में बस स्टैंड शिफ्टिंग का विरोध:

          

पूर्व विधायक और उनके करीबियों पर ED रेड:5 करोड़ कैश और गोल्ड मिला; 300 कारतूस और विदेशी राइफल-शराब भी बरामद

पूर्व विधायक और इनेलो नेता दिलबाग सिंह से बरामद हुआ कैश और हथियार। - Dainik Bhaskar

पूर्व विधायक और इनेलो नेता दिलबाग सिंह से बरामद हुआ कैश और हथियार।

हरियाणा के पूर्व इनेलो MLA दिलबाग सिंह और उनके करीबियों के ठिकाने से एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) ने बड़ी बरामदगी की है। ED ने गुरुवार को रेड की थी। इसके बाद शुक्रवार को बताया कि इनके ठिकानों से अब तक 5 करोड़ रुपए कैश मिल चुका है।

इसके अलावा 3 गोल्ड बिस्किट, विदेशी शराब की 100 से ज्यादा बोतलें, विदेश में बनाई कई संपत्तियों के कागजात, 4 अवैध विदेशी राइफलों समेत अन्य चीजें बरामद की गईं।

पूर्व MLA के घर से बरामद कैश-हथियार के PHOTOS…

5 करोड़ कैश मिला।

5 करोड़ कैश मिला।

तीन गोल्ड बिस्किट मिले।

तीन गोल्ड बिस्किट मिले।

पांच विदेशी राइफल्स और कैश मिला।

पांच विदेशी राइफल्स और कैश मिला।

दिलबाग के रिश्तेदारों और करीबियों के 20 ठिकानों पर छापे
एन्फॉर्समेंट डायरेक्टोरेट ने गुरुवार को माइनिंग कारोबारियों के 20 ठिकानों पर रेड की थी। यमुनानगर में ED ने दिलबाग सिंह के महाराणा प्रताप चौक के पास ऑफिस, सेक्टर-18 में खनन एजेंसी के ऑफिस और कलेसर में फार्म हाउस पर तलाशी ली। उनके करीबियों संजीव गुप्ता, इंद्रपाल सिंह उर्फ बबल के घर, ट्रांसपोर्टर गुरबाज सिंह के ऑफिस पर भी टीमें पहुंची।

संजीव गुप्ता खनन और प्लाईवुड कारोबार में दिलबाग सिंह के साथ पार्टनर हैं और इंद्रपाल से रिश्तेदारी है। उनके संतपुरा रोड स्थित घर पर रेड हुई। गुरबाज सिंह पूर्व विधायक के चचेरे भाई हैं। उनके माझा पहलवान ट्रांसपोर्ट ऑफिस पर छापेमारी हुई।

ED की टीमें गुरुवार की सुबह खनन कारोबार में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के लिए यमुनानगर, सोनीपत, मोहाली, फरीदाबाद, चंडीगढ़ और करनाल पहुंची थीं। इस दौरान लोकल पुलिस के साथ केंद्रीय सुरक्षा बल भी तैनात किए गए थे। कांग्रेस MLA पंवार का हरियाणा के साथ राजस्थान में भी खनन का कारोबार है।

इनेलो नेता दिलबाग सिंह। यमुनानगर से इंडियन नेशनल लोक दल (इनेलो) के विधायक रह चुके हैं।

इनेलो नेता दिलबाग सिंह। यमुनानगर से इंडियन नेशनल लोक दल (इनेलो) के विधायक रह चुके हैं।

Spread the love