Welcome to Barwala Block (Hisar)

उकलाना को तहसील और अग्रोहा को उप-तहसील बनाने की मांग:शिक्षा मंत्री से मिले गोयल; बोले- सिर्फ दो दिन होते हैं सरकारी काम

          

बरवाला में टायर फटने से पलटी कार:4 लोग घायल; फुटपाथ क्रॉस कर दूसरी साइड पहुंची, टक्कर लगते ही ऑल्टो में लगी आग

          

बरवाला में कॉलेज पढ़ने गई छात्रा लापता:मां बोली- कागजात भी लेकर गई साथ, 4 दिन बाद भी नहीं लगा सुराग

          

हिसार में दो बाइकों की टक्कर:दो व्यक्ति गंभीर घायल, बरवाला से जा रहे थे गांव; 5 दिन बाद FIR

          

नारनौंद में कार से 480 बोतल अवैध शराब मिली:पुलिस बोली- ड्राइवर ने गाड़ी साइड में लगाई, अंधेरे का फायदा उठाकर फरार

          

पॉलिटेक्निक में डिप्लोमा कोर्सों में रिक्त सीटों पर पहले आओ पहले पाओ के आधार पर प्रवेश 15 तक होंगे

राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में सत्र 2023-24 के लिए डिप्लोमा इंजी व डिप्लोमा (लेटरल इंट्री) में दाखिला प्रक्रिया जारी है। यह जानकारी संस्थान के प्राचार्य ने वीरवार को यहां दी। उन्होंने बताया कि संस्थान में दाखिला के लिए कुछ सीटें रिक्त रह गई हैं, जिनके लिए आगामी 15 सितंबर शाम पांच बजे तक आवेदन किए जा सकते हैं। यह दाखिला प्रक्रिया पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर होगी। उन्होंने बताया कि गत 28 अगस्त से प्रतिदिन दोपहर 12 बजे तक कोर्सों के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं तथा दोपहर दो बजे के बाद मेरिट के आधार पर सीटें आवंटित की जा रही हैं। उन्होंने दाखिला के इच्छुक विद्यार्थियों से 15 सितंबर तक विभिन्न कोर्सों में एडमिशन का आह्वान किया है।

Spread the love