Welcome to Barwala Block (Hisar)

उकलाना में 25 सेकेंड में दुकान में चोरी:सीसीटीवी, गल्ले में रखी नगदी लेकर चोर फरार; निजी काम से बाजार गया था दुकानदार

          

हिसार में नशा तस्कर गिरफ्तार:हेरोइन और चिट्टा मिला, कार के डैशबोर्ड में था रखा, आरोपी चरखी दादरी का

          

बरवाला में टीचर पर युवकों ने किया हमला:गंभीर चोट मारकर किया घायल, दुकान पर आया था

          

हिसार में स्ट्रीट लाईट खंभों से हटेंगे अवैध तार-उपकरण:आयुक्त बोले- एक सप्ताह बाद शुरू होगा कार्य; सीएम विंडो पर मिल रहीं शिकायतें

          

उकलाना में स्कूल बस व बाइक की टक्कर:मां-बेटा गंभीर घायल; महिला को काम पर छोड़ने जा रहा था युवक

          

बदलाव यात्रा के दौरान बरवाला पहुंचे डॉ अशोक तंवर

आम आदमी पार्टी के नेता अशोक तंवर आज सिरसा से बदलाव यात्रा के दौरान बरवाला पहुंचे  | इस दौरान बरवाला के ब्राम्हण धर्मशाला में आम आदमी के कार्यकर्ताओं द्वारा बदलाव यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया |

डॉ अशोक तवंर ने बताया कि  बदलाव यात्रा के तहत जनसम्पर्क के दौरान ओसतन लगभग 100 किलोमीटर की यात्रा हो रही है और यह पूरी  यात्रा लगभग 4500 या 500o किलोमीटर ही हो जाएगी और इस दौरान व्यवस्था परिवर्तन ,सरकार की नीतियों को लेकर व् मुआवजा सहित जनता के अन्य मुद्दे पर अपने विचार रखे| 

जनवरी महीने में  बड़ी रैली की बात कही 

बरवाला की हालत पर  कटाक्ष करते हुए कहा कि बरवाला के टूटे हुए रोड और सीवरेज व्यवस्था का बुरा हाल हो चूका है 

इस मौके पर ब्राह्मण धर्मशाला में आप आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता डां अशोक तंवर के साथ दलबीर किरमारा, वीना हुड्डा कतीरा, कृष्णा मितल,हवा सिंह जांगडा सहित अनेक नेता मौजूद रहे।।

Spread the love

Better when you’re a Member