खबर बरवाला /
बरवाला में आज अनाज मंडी का गेट बंद कर के विरोध प्रदर्शन किया गया
धान की खरीद समय पर नही होने के कारण विरोध प्रदर्शन किया गया
बताया जाता है कि आज बरवाला मंडी में किसानों की आवाज उठाते हुए राजेश संदलाना सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया तथा धान की खरीद समय पर न होने व् कम मूल्य में खरीदने पर विरोध जताया
इस दौरान मोके पर अधिकारी ने बताया कि फसल की खरीद दारी में कोई दिक्कत नही आएगी और जिनकी खरीददारी नही हुई है उनकी जल्दी ही खरीददारी का कार्य पूरा होगा
राजेश संदलाना ने बताया कि किसान के पास हजारो समस्याएं होती है और अगर किसान को खरीददारी में परेशानियाँ होगी तो फिर से गेट बंद कर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा