Welcome to Barwala Block (Hisar)

बवानी खेड़ा में नकदी समेत कीमती सामान चोरी:घर का तोड़ा ताला, हिसार में नौकरी पर गया हुआ था पीड़ित

          

आज भी एक्टिव रहेगा मानसून:6 जिलों में बारिश के आसार; 24 घंटे 3 जिलों में हुई बारिश, गिरा तापमान

          

बरवाला में शहरी वोटर पर कांग्रेस-भाजपा की नजर:चेयरमैन ज्वाइन कर चुके कांग्रेस; पूर्व चेयरमैन समेत कई पार्षद-पूर्व पार्षद BJP में शामिल

          

हांसी में घर के बाहर से ई-रिक्शा चोरी:नेहरु रोड़ पर छोड़ कर भागे चोर, बैटरी मिली गायब, जांच शुरू

          

सेहतनामा- गहरी थकान के बाद भी क्यों नहीं आती नींद:क्या बॉडी का सर्केडियन रिद्म बिगड़ गया है, कॉफी, मोबाइल और स्ट्रेस भी है कारण

          

बरवाला आस पास : कालीरावण में आधा दर्जन लोगों ने किसान को पीटा और ट्रैक्टर फूंका

कालीरावण गांव में मां-बेटे सहित आधा दर्जन लोगों ने एक किसान पर तेजधार हथियारों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और ट्रैक्टर में आग लगा दी। घायल किसान को हिसार के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने घायल किसान के बयान पर आरोपी महिला, उसके बेटे, बेटी सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पुलिस को कालीरावण वासी व्यक्ति ने बताया कि वह खेतीबाड़ी करता है। बुधवार को वह अपने खेत में गेहूं की बिजाई कर रहा था तो आरोपियों ने तेजधार हथियार से उस पर हमला कर दिया। भतीजे ने गंडासी से मेरे ऊपर वार किया तो बाएं हाथ से बचाव करने लगा तो गंडासी मेरे बाएं हाथ पर लगी फिर मेरी भाभी व भतीजी ने भी डंडे से चोट मारी।

मैंने शोर मचाया तो मेरा भाई भागकर आया और बीच बचाव किया। आस-पड़ोस के व्यक्तियों को आता देखकर हमलावर अपने हथियारों सहित मौके से भाग गए और जाते समय धमकी देकर गए। थाना प्रभारी गुरमिंदर सिंह मान ने बताया कि घायल किसान के बयान पर मामला दर्ज किया है।

Spread the love