Welcome To Barwala Block (HISAR)

बरवाला के आस पास बारिश ,मोसम ने बदली करवट

Share Now

मोसम विभाग के अनुसार आज बारिश की संभावना के अनुसार बरवाला व्  आस पास में  बारिश की आशंका बताई गयी थी बरवाला में आज बारिश का मोसम बना हुआ था और शाम होते होते बारिश का आगाज हुआ और बरवाला में  हलकी बूंदाबांदी देखने को मिली | बारिश के कारण मोसम में बदलाव और ठंडी ठंडी हवाएं चली | बारिश बरवाला से जींद रोड पर खेड़ी चौपटा तक बताई गयी और अन्य इलाके में भी हलकी बारिश बताई गयी 

 

    © 2024. All rights reserved.