Welcome to Barwala Block (Hisar)

युवा किसान की करंट से मौत:4 साल पहले हुई थी शादी; नहीं हुए थे बच्चे, पिता की भी हो चुकी डेथ

          

जींद में 28 जुलाई को दनौदा चबूतरे पर महापंचायत:उत्तर भारत की 300 खापों को निमंत्रण; लव मैरिज-लिव-इन- रिलेशन पर होगी चर्चा

          

मदनपुरा उकलाना में सरकारी टीचर की तीसरी पत्नी ने जहर निगला:2 पत्नियां छोड़कर जा चुकीं; परिजन बोले- मास्टर ने धमकाया, इसलिए खुदकुशी की

          

फ़िल्मी स्टाइल में डॉक्टर को लुटा , अस्पताल में मरीज बनकर आए बदमाश :

          

हिसार में बस स्टैंड शिफ्टिंग का विरोध:

          

बरवाला के क्षेत्र में 9 करोड़ की लागत से गांवों में पहुंचेगा पीने का पानी : श्रम मंत्री

बरवाला| प्रदेश के श्रम मंत्री अनूप धानक ने कहा कि उकलाना हलके के गांव पनिहारी, ब्याना खेड़ा, ज्ञानपुरा, ढाड व मतलोडा में करीबन 9 करोड़ 88 लाख रुपए की लागत से पीने का नीला पानी पहुंचेगा और गांव खरक पूनिया में सुधारीकरण करवाया जाएगा। इसके लिए सरकार द्वारा प्रशासनिक मंजूरी दे दी गई है। अनूप धानक ने बताया कि उकलाना हलके के गांवों पनिहारी, ब्याना खेड़ा, ज्ञानपुरा, ढाड व मतलोडा के नागरिकों की लंबे समय से भाखड़ा मेनलाइन से पीने का नीला पानी लाने की मांग चली आ रही थी।

जिस पर उन्होंने जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश देकर एस्टिमेट बनवाया है। अब 4 गांवों में भाखड़ा मेनलाइन से पीने का पानी लाने के लिए सरकार द्वारा 4 करोड़ 74 लाख 47 हजार रुपए की राशि मंजूर की गई है। उक्त राशि से इन गांवों में पीने का पानी लाने के लिए पाइपलाइन बिछाई जाएगी और पंप हाउस बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि गांव मतलोडा में भी 2 करोड़ 34 लाख 17 हजार रुपए की लागत से भाखड़ा मेनलाइन से पीने के पानी की लाइन बिछाने व पंप हाउस बनाने की मंजूरी दी गई है। गांव खरक पूनिया में 2 करोड़ 79 लाख 25 हजार रुपए की लागत से पीने के पानी की लाइनों व जलघर का सुधारीकरण करने की मंजूरी दी गई है।

Spread the love