Welcome to Barwala Block (Hisar)

युवा किसान की करंट से मौत:4 साल पहले हुई थी शादी; नहीं हुए थे बच्चे, पिता की भी हो चुकी डेथ

          

जींद में 28 जुलाई को दनौदा चबूतरे पर महापंचायत:उत्तर भारत की 300 खापों को निमंत्रण; लव मैरिज-लिव-इन- रिलेशन पर होगी चर्चा

          

मदनपुरा उकलाना में सरकारी टीचर की तीसरी पत्नी ने जहर निगला:2 पत्नियां छोड़कर जा चुकीं; परिजन बोले- मास्टर ने धमकाया, इसलिए खुदकुशी की

          

फ़िल्मी स्टाइल में डॉक्टर को लुटा , अस्पताल में मरीज बनकर आए बदमाश :

          

हिसार में बस स्टैंड शिफ्टिंग का विरोध:

          

बरवाला के खंड शिक्षा अधिकारी ने स्कूल में जरूरतमंद स्टूडेंट्स को जर्सियां बांटी

शहर के राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नहर कोठी में मंगलवार को जर्सी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्यातिथि के तौर पर खंड शिक्षा अधिकारी पीडी वर्मा ने शिरकत की। कार्यक्रम की संयोजक हिंदी प्रवक्ता सुमन सलूजा रही व मंच संचालन प्रवक्ता सविता ने किया।

इस मौके पर एसआर कैटल फीड के डायरेक्टर रामकेश एवं खंड शिक्षा अधिकारी पीडी वर्मा ने स्कूल के जरूरतमंद विद्यार्थियों को जर्सियां वितरीत की। बता दें कि रामकेश लोहान इस से पूर्व अन्य विद्यालयों में करीबन 700 जर्सियां वितरित कर चुके हैं। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्या मनोज गुप्ता, प्रवक्ता मुनीश, अमित, अनिल, रविंद्र कुमार, रमेश यादव, विक्रम गोयल, राममेहर, अशोक, कुलदीप, बलजीत, प्रदीप शर्मा, सतीश, चांदनी, पिंकी, वर्षा, रीमा, जगदीप, कमल आदि स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

Spread the love