Welcome to Barwala Block (Hisar)

नारनौंद में कार से 480 बोतल अवैध शराब मिली:पुलिस बोली- ड्राइवर ने गाड़ी साइड में लगाई, अंधेरे का फायदा उठाकर फरार

          

हिसार में महिला के गले से तोड़ी सोने की चेन:पति के साथ गई थी दवाई लेने, डेढ़ तोले की, बाइक सवार बदमाश फरार

          

हिसार में फर्जी पुलिसकर्मियों का सहयोगी गिरफ्तार:पुलिस बोली- पैसे डबल करने के नाम पर करते थे ठगी; 7 पहले हो चुके अरेस्ट

          

कैबिनेट मंत्री गंगवा ने अपने हलके का दौरा किया:लोगों की सुनी समस्याएं; कहा-सोमवार और शनिवार बरवाला रेस्ट हाउस आया करूंगा

          

हिसार में नाली के विवाद में किसान से मारपीट:आरोपियों ने बाइक रोककर की गाली-गलौज, झगड़े के दौरान 1.70 लाख रुपए गायब

          

बरवाला के नजदीक अज्ञात वाहन की चपेट में आए 50 वर्षीय किसान की हुई मौत

बरवाला| चंडीगढ़ मार्ग पर ढाणी प्रेम नगर के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया इसके चलते गांव ढाणी प्रेमनगर निवासी 50 वर्षीय किसान जयपाल की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया है। मामले के संबंध में पुलिस ने मृतक के बेटे अमित के बयान पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

पुलिस को दिये बयान में अमित ने कहा है कि उसका पिता शनिवार शाम को किसी काम से बाइक पर सवार होकर बरवाला जा रहा था। इस दौरान जब वह नेशनल हाईवे पर पहुंचा तो किसी अज्ञात वाहन ने उसके बाइक को टक्कर मार दीराहगीरों की सहायता से जयपाल को उपचार के लिये सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Spread the love